अनुष्का हुई थीं '3 इडियट्स' के लिए फ़ेल

इमेज स्रोत, HOTURE
राजकुमार हीरानी की फ़िल्म 'पीके' में काम करने वालीं अनुष्का शर्मा को आमिर ख़ान के साथ काम करने का मौक़ा छह साल पहले ही मिल सकता था.
ये राज़ ख़ुद अनुष्का शर्मा ने खोला फ़िल्म 'पीके' के प्रमोशन पर.
राजकुमार हीरानी की फ़िल्म '3 इडियट्स' के लिए अनुष्का शर्मा ने भी ऑडिशन दिया था लेकिन उन्हें नहीं चुना गया था.

इमेज स्रोत, HOTURE
उन्होंने बताया कि तक़रीबन दो सौ लड़कियों ने फ़िल्म के लिए ऑडिशन दिया था.
अंत में ये रोल करीना कपूर को मिला.
अनुष्का ने बताया कि ख़ुद राजकुमार हीरानी और आमिर ख़ान को भी ये बात पता नहीं थी और 'पीके' की शूटिंग के दौरान जब उन्होंने दोनों को ये बात बताई तो सब हैरान रह गए.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








