विराट ने अनुष्का से रिश्ता कबूला

इमेज स्रोत, HOTURE
भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली ने पहली बार कुबूल किया है कि फ़िल्म अदाकारा अनुष्का शर्मा के साथ उनके रिश्ते हैं और वे लोग मिलते रहे हैं.
साथ ही उन्होंने मीडिया और लोगों से गुज़ारिश की कि उनकी निजता का सम्मान किया जाना चाहिए.

इमेज स्रोत, Reuters
विराट कोहली का कहना था, "जो है सबके सामने है अभी. हम कुछ नहीं छिपा रहे हैं और न छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं कुछ नहीं छिपाना चाहता. लेकिन अगर आप एक ही बात को बार-बार पूछेंगे तो यह बहस का विषय बन जाता है और तब दोनों को लगता है कि यह सही नहीं है."
कोहली ने यह बात एक कार्यक्रम में कही. उनका कहना था कि यह बात जगजाहिर है कि उनके और अनुष्का के बीच रिश्ता है और लोगों को इस पर कयास नहीं लगाने चाहिए.

इमेज स्रोत, Reuters
"अगर आप दोनों को एकसाथ देखा जाता है और फिर भी लोग पूछते हैं कि क्या यह सच है? तो यह मामला सामान्य समझ का है. अगर आप जानते हैं तो फिर यह सवाल क्यों. यही हमारा कहना है. यह कोई ग़लत नहीं है जो हम कर रहे हैं."
विराट का कहना है, "हम इस बारे में बात करना पसंद नहीं करेंगे क्योंकि यह हमारे लिए बेहद निजी बात है और मीडिया और हर किसी को इसका सम्मान करना चाहिए."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








