अनुष्का न दिला पाईं विराट को जीत !

अनुष्का और विराट के बीच गहरी दोस्ती है लेकिन ऐसे मौक़े कम ही होते हैं जब दोनों सार्वजनिक तौर पर साथ नज़र आएं.
लेकिन इंडियन सुपर लीग फ़ुटबॉल के एक मैच में दोनों स्टेडियम में एक साथ नज़र आए.
यह मैच रविवार को एफ़सी पुणे सिटी और एफ़सी गोवा के बीच हो रहा था.
विराट कोहली आईएसएल टीम एफ़सी गोवा में हिस्सेदार हैं.
हालांकि इस मैच में उनकी टीम ऋतिक रोशन की टीम एफ़सी पुणे सिटी से हार गई.
प्रदर्शन

अनुष्का की मौजूदगी भी एफ़सी गोवा के बुरे प्रदर्शन पर कोई असर नहीं डाल सकी.
गोवा का यह चौथा मैच था और उसे अभी भी पहली जीत का इंतज़ार है.
इस हार के साथ ही वो विजय तालिका में सबसे निचले पायदान पर खिसक गया है. प्रतियोगिता में गोवा का एक अंक है जो उसे एक मैच में ड्रॉ खेलकर मिला है.
विराट और अनुष्का से लगातार एक-दूसरे के बारे में सवाल पूछे जाते रहे हैं पर दोनों जवाब देने से बचते हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












