विराट के बुरे फ़ॉर्म की वजह- अनुष्का?

मीडिया में भारत की इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज़ में STY34092010.. इसलिए डूबी टीम इंडिया की लुटिया.. इसलिए डूबी टीम इंडिया की लुटियाटेस्ट सिरीज़ में हार के बाद अब भारतीय टीम को इंग्लैंड में वनडे सिरीज़ खेलनी है. पर बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी पर सवाल उठ रहे हैं. 2014-08-18T21:53:06+05:302014-08-19T09:07:39+05:302014-08-19T09:07:39+05:302014-08-19T09:07:39+05:30PUBLISHEDhitopcat2 की अलग-अलग वजहें गिनाई जा रही हैं. विराट कोहली के ख़राब फ़ॉर्म के पीछे उनकी दोस्त STYविराट के सवाल पर अनुष्का बोलीं शट अप करन विराट के सवाल पर अनुष्का बोलीं शट अप करन विराट कोहली से जुड़ा सवाल पूछने पर अनुष्का हुईं हैरान-परेशान, क्या रणवीर सिंह ने की फ़ोटोग्राफ़र की पिटाई और श्रुति हासन छाईं मशहूर पत्रिका के कवर पेज पर. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में. 2014-02-06T11:19:41+05:302014-02-06T13:06:42+05:30PUBLISHEDhitopcat2 को कथित तौर पर ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है.
भारत के टीम मैनेजर सुनील देव ने मिड डे अख़बार से बातचीत में कहा कि विराट ने बीसीसीआई से विशेष अनुमति लेकर अनुष्का शर्मा को इस टूर पर साथ लेने की इजाज़त मांगी थी.
सुनील देव ने ये भी कहा, "विदेशी खिलाड़ी जब भारत आते हैं तो अपनी गर्लफ्रेंड्स को साथ ले आते हैं. लेकिन भारतीय सभ्यता के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए. ये ग़लत है."
इससे पहले भारतीय टीम के न्यूज़ीलैंड दौरे में भी कथित तौर पर अनुष्का और विराट साथ-साथ थे.
शाहरुख़ बनेंगे 'बच्चन'

इमेज स्रोत, Amitabh Facebook Page
डॉन के बाद STY34154638शाहरुख़ के मज़ाक पर आमिर का जवाबशाहरुख़ के मज़ाक पर आमिर का जवाबअपने 'नग्न' पोस्टर पर शाहरुख़ ख़ान की टिप्पणी का आमिर ने क्या जवाब दिया? वह हँसकर टाल गए या तिलमिलाए.2014-08-21T16:37:37+05:302014-08-21T18:54:58+05:302014-08-21T20:19:26+05:302014-08-21T20:19:24+05:30PUBLISHEDhitopcat2, अमिताभ बच्चन की एक और फ़िल्म के रीमेक में मुख्य भूमिका निभाएंगे.
1991 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'हम' के रीमेक में शाहरुख़ वो भूमिका निभाएंगे जो STYजब हताश अमिताभ को 'रोका मनोज कुमार ने'जब हताश अमिताभ को 'रोका मनोज कुमार ने'अमिताभ बच्चन को दिल्ली जाने से क्यों रोका मनोज कुमार ने? मनोज कुमार ने अपने जन्मदिन पर बीबीसी से की ख़ास बातचीत.2014-07-24T11:50:39+05:302014-07-24T15:08:04+05:302014-07-24T15:08:04+05:302014-07-24T15:28:07+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने निभाई थी. इसके निर्देशक होंगे रोहित शेट्टी.
ओरिजिनल 'हम' के निर्देशक थे मुकुल एस आनंद. फ़िल्म में गोविंदा ने जो किरदार निभाया था उसे वरुण धवन निभाएंगे और रजनीकांत के किरदार को सिद्धार्थ मल्होत्रा निभाएंगे.
'राम लखन' का रीमेक

रीमेक की सीरीज़ में एक और फ़िल्म आने वाली है. सुभाष घई की 1989 की सुपरहिट फ़िल्म 'राम लखन' का रीमेक साल 2016 में सामने आएगा.
इसे करण जौहर और सुभाष घई मिलकर बना रहे हैं और निर्देशक होंगे रोहित शेट्टी. हालांकि फ़िल्म के कलाकारों के नाम अभी नहीं बताए गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












