मैं अभी एंगेज्ड नहीं हूं: अनुष्का

इमेज स्रोत, HOTURE
अनुष्का शर्मा कथित तौर पर अपनी सगाई संबंधी ख़बरों से इतनी परेशान हैं कि अब उन्होंने ख़ुद अपने प्रशंसकों से जुड़कर सफ़ाई देने का फ़ैसला किया है.
पिछले कई दिनों से मीडिया में उनकी और क्रिकेटर विराट कोहली की नज़दीकियों की ख़बरें आ रही हैं और अटकलें ये भी आईं कि वो जल्द ही सगाई करने वाली हैं.
अनुष्का शर्मा ने इस मुद्दे को लेकर फ़ेसबुक पर सीधे अपने प्रशंसकों से चैट की.

इमेज स्रोत, HOTURE
उन्होंने वीडियो चैट में कहा, "मैं अभी एंगेज्ड नहीं हूं. मेरी सगाई नहीं हो रही है. मेरे बारे में कई तरह की अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं जिनमें कोई सच्चाई नहीं है. मैं हर बार मीडिया में इस बारे में बात नहीं कर सकती इसलिए सीधे अपने प्रशंसकों से जुड़ रही हूं. मैं अपने काम से ख़ुश हूं और फिलहाल काम पर फ़ोकस करना चाहती हूं."
अनुष्का, फ़िलहाल आमिर ख़ान के साथ अपनी फ़िल्म 'पीके' के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








