कटरीना और मेरी शादी अगले साल: रणबीर

इमेज स्रोत, BBC AND AFP

आख़िरकार रणबीर कपूर ने कटरीना कैफ़ से शादी करने की बात पर हामी भर ही दी.

क़रीब चार साल से चल रही इनकी शादी की अटकलों पर अब विराम लग जाएगा क्योंकि आनंद बाज़ार पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने माना, "इस साल हम दोनों बहुत बिज़ी है तो शादी के लिए समय नहीं होगा. लेकिन हमने अगले साल के अंत तक शादी के बंधन में बंधने का फ़ैसला कर लिया है. हम दोनों इस पर राज़ी हैं."

रणबीर ने माना कि ''अब हम दोनों तैयार हैं और अगर हम अब भी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करेंगे तो ये इस रिश्ते का अपमान होगा''.

रणबीर ने कहा, "मैं 33 साल का हूं और ये शादी की सही उम्र है, हां गॉसिप क्या कहते हैं इससे मुझे कोई लेना देना नहीं है."

रणबीर ने बताया कि ये दोनों के लिए एक बड़ा फ़ैसला है जिसे वो समझदारी से लेना चाहते थे.

हाल ही में रणबीर और कटरीना ने मुंबई के बांद्रा इलाके में एक साथ रहना शुरू कर दिया था जिससे उनकी शादी की अकटलें तेज़ी से लग रही थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>