कटरीना के सवाल पर 'भागे' रणबीर

इमेज स्रोत, AFP
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ की दोस्ती के चर्चे तब हुए जब स्पेन में एकांत में छुट्टी मनाते हुए उनकी तस्वीरें एक मैगज़ीन ने लीक कर दीं.
तब से रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ का प्रेम-प्रसंग सबके सामने है. हालाँकि दोनों ने कभी खुले रूप में इसे स्वीकार नहीं किया, लेकिन एक-दूसरे को "खास" ज़रूर बताया.
हाल ही में हुई एक प्रेस वार्ता में बिज़नेसमैन रोनी स्क्रूवाला की किताब "ड्रीम विद योर आइज ओपन" को लॉन्च करने पहुंचे रणबीर कपूर.

इमेज स्रोत, Ramesh Taurani
उस स्पेन वाले किस्से के बाद रणबीर कपूर जब भी मीडिया से रूबरू हुए थे, कटरीना का सवाल ज़रूर उठा था और रणबीर ने कोई न कोई जवाब ज़रूर दिया था.
लेकिन इस बार मीडिया ने रणबीर से जब कटरीना पर सवाल पूछा तो रणबीर "अरे यार" कहते हुए अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और सम्मलेन से चले गए.
शादी का प्लान ?
जब से करीना कपूर ने 'कॉफी विद करण' पर रणबीर और कटरीना के रिश्ते पर टिप्पणी की है तब से दोनों की शादी की अटकलों ने भी ज़ोर पकड़ा है.

इमेज स्रोत, BBC AND AFP
रणबीर शादी को लेकर कहते हैं, "मुझे नहीं पता कि मैं कब शादी करूँगा? शादी बहुत ही स्वाभाविक प्रक्रिया है. मैं इस तरह का इंसान नहीं हूँ जो कहेगा की मैं 32 साल का हूँ, अब शादी कर लेनी चाहिए. जिस दिन मुझे बच्चे चाहिए होंगे या मैं और मेरी पार्टनर ये महसूस करेंगी कि ये सही समय है, मैं शादी कर लूंगा"
रणबीर को लगता है डर !
रणबीर के 8 साल के करियर में फ़िल्में हिट भी रहीं और फ्लॉप भी. हाल ही में आई उनकी फिल्म रॉय असफल रही और इन्ही असफलताओं से रणबीर को डर भी लगता है.

इमेज स्रोत, HOTURE IMAGES
रणबीर कहते है "मुझे असफलता से डर लगता है. पर सफलता और असफलता से अलग कैसे रह सकता हूँ. मुझे अपने रिश्तो में असफलता से भी डर लगता है, चाहे वो आपका दोस्त हो, माता-पिता, जीवनसाथी या दोस्त. आप असफलता से डरेंगे तभी आगे बढ़ेंगे."
2015 में रणबीर कपूर की दो फ़िल्में रिलीज़ होंगी. पहली अनुराग कश्यप के साथ 'बॉम्बे वेलवेट' और दूसरी अनुराग बासु के साथ. अनुराग बसु निर्देशित फ़िल्म में उनकी हीरोइन होंगी कटरीना कैफ़.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












