नहीं हुई कटरीना और रणबीर की सगाई!

इमेज स्रोत, AFP AFP
हाल ही में खबर आई थी कि अभिनेत्री कटरीना कैफ़ और अभिनेता रणबीर कपूर इन दोनों ने सगाई कर ली है .
इस अफ़वाह का कारण था कटरीना कैफ़ की एक अंगूठी जो उन्होंने एक कार्यक्रम में पहनी थी.
लेकिन अब कटरीना कैफ़ के प्रवक्ता की तरफ़ से जारी बयान में इस बात का खंडन किया गया है.
बयान
मुंबई के अख़बार एचटी कैफ़े की खबर के मुताबिक़ कटरीना कैफ़ के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा, 'लंदन में कटरीना की सगाई नहीं हुई है. इस अफ़वाह में कोई सच्चाई नहीं है.'

इमेज स्रोत, AFP
कटरीना और रणबीर ने आज तक मीडिया या अपने दोस्तों के सामने खुल कर इस बात को स्वीकार नहीं किया है कि वो एक साथ हैं.
वो दोनों ही अक्सर इस बात पर गुस्सा हो जाते हैं जब कोई उनकी निजी ज़िंदगी के बारे में बात करता है.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








