कटरीना को लेट लतीफ़ी पसंद नहीं है!

कटरीना कैफ़

इमेज स्रोत, AFP

कटरीना कैफ़ को लेट आने वाले लोगों से सख़्त परेशानी है.

इसी परेशानी के चलते उन्होंने अपने 11 साल पुराने मेकअप मैन को नौकरी से निकाल दिया.

सुभाष नाम के मेकअप मैन फ़िल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' से उनका मेकअप कर रहे हैं.

निकाल दिया

हाल ही में अनुराग बासु कि फ़िल्म के सेट पर सुभाष के समय से न पहुंच पाने पर कटरीना ने उसे डांटने कि बजाए निकाल ही दिया.

कटरीना कैफ़

इमेज स्रोत, AFP

मुंबई के अख़बार एचटी कैफ़े में दिए गए बयान के मुताबिक़ कटरीना ने ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा, "उसने कहीं और काम ले लिया था और यहां मेरा शूट शुरू हो गया था ऐसे में हमें एक रिप्लेसमेंट चाहिए ही था".

वैसे कटरीना की टीम के सदस्य ने बताया कि दरअसल सुभाष एक स्टार के साथ कुछ दिन के लिए मारिशस गया था और मौसम की ख़राबी के चलते वो लेट हो गया था.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)