कंगना: रणबीर के साथ काम करूँगी पर.....

इमेज स्रोत, AFP
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
फ़िल्म 'क्वीन' में रानी का क़िरदार करने के बाद कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी की लाड़ली बनी हुई हैं.
आमिर ख़ान ने भी कंगना रनौत के काम की तारीफ़ की है, बल्कि वो साथ में काम करने की इच्छा भी जता चुके हैं.
कई मायने में आमिर ख़ान और कंगना की आदतें लगभग समान हैं. मसलन दोनों ही फ़िल्म के सेट पर मोबाइल फ़ोन से दूरी रखते हैं.
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के संवाददाता सम्मलेन में कंगना ने बताया, "मैं अपने फ़ोन का इस्तेमाल वैसे भी कम करती हूँ. मैं किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी नहीं हूँ और खाली समय में मैं गॉसिप भी नहीं ढूंढती.
कंगना बताती हैं, "तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की शूटिंग के दौरान फ़ोन के साथ नाता टूट गया, क्योंकि दत्तो और मनु बड़े ही कठिन क़िरदार थे."
मिस 'पर्फ़ेक्शनिस्ट'

इमेज स्रोत, SPICE
जब कंगना से सवाल किया गया कि क्या वो आमिर ख़ान के नक़्शे-क़दम पर हैं, तो उनका जवाब था, "नक़्शे-क़दम ख़राब तो नहीं है. अगर इस राह पर चलना भी चाहें तो अच्छा है. आख़िर वो इतने बड़े स्टार हैं, उनसे कुछ सीखने को ही मिलता है."
कंगना ने कहा, "वैसे आमिर मीन राशि के हैं और मैं भी मीन राशि की हूँ. उनका जन्मदिन 15 मार्च को पड़ता है और मेरा 23 मार्च को. हमारा अंक 5 ही है इसलिए हममें समानता है. हम थोड़े भावुक होते हैं, संवेदनशील होते हैं, काल्पनिक होते हैं. वैसे मेरा व्यक्तिव उनसे ही नहीं सभी मीन राशि वालों से मिलता है."
रणबीर के साथ काम
हाल ही में रणबीर कपूर ने कंगना रनौत के साथ काम करने की इच्छा जताई, जिस पर कंगना ने एक शर्त रख दी.

कंगना ने कहा, "रणबीर को मैं उनके काम के लिए बहुत पसंद करती हूँ. वो पहले अभिनेता थे जिन्होंने 'क्वीन' फ़िल्म को अपना सहयोग दिया था. वो मेरे साथ काम करना चाहते हैं ये मेरे लिए बेहद ख़ुशी की बात है और मैं क्यों नहीं उनके साथ काम करूं? पर मेरा किरदार अच्छा होना चाहिए."
शादी पर बदली राय
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' फ़िल्म शादीशुदा जोड़े की कहानी है जो शादी के बाद आने वाली समस्या से जूझ रहे हैं. कंगना रनौत ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था की शादीशुदा लोगों को मोनोचिकित्सक की ज़रूरत है.

इमेज स्रोत, AFP
लेकिन अब कंगना के शादी को लेकर ख़्याल बदल रहे हैं. वो कहती हैं, "शादी को लेकर मेरे ख़्याल बदलते रहते हैं. कभी शादी बेकार लगती है तो कभी लगता है कि कर लेनी चाहिए. बस इसी कशमकश में रहती हूँ."
जब कंगना से पूछा गया की वह शादी कब तक करेंगी, इस पर कंगना ने कहा, "मैं अभी 28 साल की हूँ और एक कामकाजी महिला हूँ तो मुझे 35 से पहले शादी नहीं करनी चाहिए."
इस फ़िल्म में कंगना रनौत डबल रोल में नज़र आएंगी. आर माधवन कंगना के पति के रूप में दिखेंगे. फिल्म के निर्देशक हैं आनंद राय.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












