मीना कुमारी बनेंगी कंगना रनौत

इमेज स्रोत, AFP
साल 2014 में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्यारी मासूम "क्वीन" बन कर दर्शकों, समीक्षकों के दिलों के साथ-साथ अवॉर्ड्स पर भी राज किया.
अब कंगना एक बार फिर 'क्वीन' बनने जा रही हैं पर इस बार बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी का किरदार निभाएंगी.
एक अंग्रेज़ी अखबार मुताबिक निर्देशक तिग्मांशु धूलिया, मीना कुमारी पर बायोपिक बना रहे हैं.
ये फ़िल्म पत्रकार विनोद मेहता की किताब "मीना कुमारी: द क्लासिक बायोग्राफी" पर बनेगी.
औपचारिक घोषणा जल्द

फ़िल्म के निर्माता सुनील बोहरा के पास इस किताब के अधिकार हैं और उन्होंने कंगना को इस किताब की एक प्रति भी दी है.
कंगना के नज़दीकी सूत्रों ने बताया है की कंगना इस फ़िल्म के लिए अपनी डेट्स एडजस्ट कर रही हैं और उम्मीद है कि अगस्त में उन्हें वक़्त मिल जाए.
फ़िल्म पर शोध शुरू हो चुका है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.
मीना कुमारी का देहांत उस वक़्त हो गया था जब वो अपने करियर की ऊंचाई पर थीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












