प्रियंका पहनेंगी ख़ाकी वर्दी

प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, AP

मेरी कॉम बनकर रिंग में घूंसे चलाने के बाद अब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ख़ाकी वर्दी पहनेंगी.

बॉलीवुड हंगामा की ख़बर के मुताबिक़ प्रकाश झा की फ़िल्म 'गंगाजल-2' में प्रियंका पुलिस इंस्पेक्टर का रोल अदा करेंगी.

'गंगाजल-2', प्रकाश झा की ही फ़िल्म 'गंगाजल' का सीक्वल है जो साल 2003 में रिलीज़ हुई थी. उसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे.

'गंगाजल-2' में प्रियंका के अलावा और कौन होगा, ये अभी तय नहीं है.

एबीसी से करार

प्रियंका चोपड़ा

इसके अलावा प्रियंका, संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' में भी एक अहम किरदार निभा रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा फ़िलहाल लॉस एंजिलिस में हैं जहां वो हॉलीवुड स्टूडियो एबीसी के एक टीवी कार्यक्रम में काम करेंगी.

प्रियंका को कथित तौर पर इस शो के लिए 25 करोड़ रुपए की रक़म दी गई है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>