विकी डोनर 'अभिशाप' थी: आयुष्मान खुराना

विकी डोनर

इमेज स्रोत, VICKY DONOR

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

आयुष्मान खुराना अपनी पहली और एकमात्र सुपरहिट फ़िल्म विकी डोनर को अपने लिए 'अभिशाप' मानते हैं.

उनकी हालिया रिलीज़ फ़िल्म 'दम लगा के हईशा' को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली.

हालांकि ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाबी हासिल नहीं कर पाई लेकिन दर्शकों ने इसे पसंद किया.

बीबीसी से बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, "ये मेरी पहली फ़िल्म का अभिशाप है कि मेरी बाकी फ़िल्मे फ्लॉप रही. विकी डोनर एक बेंचमार्क फ़िल्म थी जिसने मेरे प्रति लोगों की उम्मीदें बढ़ा दीं."

राहत

'दम लगा के हईशा'

इमेज स्रोत, YASHRAJ FILMS

विकी डोनर के बाद आयुष्मान ने नौटंकी साला, बेवकूफ़ियां और हवाईज़ादा के रूप में फ़्लॉप फ़िल्मों की हैटट्रिक बनाई.

ऐसे में 'दम लगा के हईशा' के लिए मिली सराहना उनके लिए राहत बनकर आई.

आयुष्मान कहते हैं, "दम लगा के हईशा भी विकी डोनर की तरह ही है. इसका भी कोई ख़ास प्रमोशन नहीं हुआ था. दोनों फ़िल्मों को शुरुआत अच्छी नहीं मिली थी लेकिन फिर वर्ड आफ़ माउथ से ये फ़िल्में चलीं."

'सिक्स पैक का शौक नहीं'

'दम लगा के हईशा'

इमेज स्रोत, YASHRAJ FILMS

फ़िल्म की कहानी के हिसाब से अभिनेत्री भूमि के मुक़ाबले अपने आपको हल्का दिखाने के लिए उन्हें वज़न घटाना पड़ा.

लेकिन वो आगे किसी और फ़िल्म के लिए वज़न बढ़ाने से भी परहेज़ नहीं करेंगे.

'बेवकूफ़ियां'

इमेज स्रोत, YASHRAJ FILMS

आयुष्मान कहते हैं, "मैं एब्स के पीछे नहीं भागता. बेवकूफ़ियां में मैंने सिक्स पैक बनाए लेकिन वो फ़िल्म नहीं चली."

आयुष्मान खुराना अब शूजित सरकार के साथ फ़िल्म आबरा का डाबरा फ़िल्म कर रहे है जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. इस फ़िल्म में वो विकी डोनर के बाद एक बार फिर से यामी गौतम के साथ दिखेंगे.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)