'बीवी पढ़ती है महिला प्रशंसकों के संदेश'

'हवाईज़ादा'

इमेज स्रोत, RELIANCE

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

आयुष्मान खुराना अपने आपको सुपरस्टार नहीं मानते और अपनी पिछली फ़िल्मों के ना चलने की यही वजह मानते हैं.

'विकी डोनर' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री पाने के बाद, आयुष्मान की लगातार दो फ़िल्में 'नौटंकी साला' और 'बेवकूफ़ियां' पिट गईं.

बेवकूफ़ियां

इमेज स्रोत, BEWKOOFIYAN

बीबीसी से ख़ास बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, "विकी डोनर अपरंपरागत फ़िल्म थी इसलिए चल गई. बाकी दो फ़िल्में बिलकुल कनवेंशल थीं इसलिए नहीं चलीं. अगर आप सुपरस्टार हो तभी आप कैसी भी फ़िल्म कर सकते हो. वो चल जाएगी. मैं सुपरस्टार नहीं हूं."

'हवाईज़ादा'

आयुष्मान खुराना

इमेज स्रोत, HAWAIZADA

आयुष्मान की आने वाली फ़िल्म 'हवाईज़ादा' है जिसमें वो एक मराठी वैज्ञानिक की भूमिका निभा रहे हैं.

आयुष्मान बताते हैं कि ये बापूजी तलपडे नाम के उस वैज्ञानिक पर आधारित है जिसने राइट ब्रदर्स के हवाई जहाज के आविष्कार से आठ साल पहले ही ये 'कारनामा' कर लिया था.

ये फ़िल्म 30 जनवरी को रिलीज़ होगी.

'महिला प्रशंसक'

विकी डोनर

इमेज स्रोत, VICKEY DONOR

'विकी डोनर' के बाद से ही आयुष्मान खुराना की कई महिला प्रशंसक बन गई थीं. क्या कभी किसी प्रशंसक की वजह से उन्हें उनकी पत्नी के सामने असहज नहीं होना पड़ा?

आयुष्मान खुराना

इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मेरी कई प्रशंसक मुझे बड़े अजीबोग़रीब संदेश भेजती हैं. लेकिन मेरी पत्नी को इससे कोई दिक़्कत नहीं. बल्कि हम दोनों मिलकर कई बार ऐसे संदेश पढ़ते हैं."

आयुष्मान की इच्छा है कि उन्हें कभी मौक़ा मिले तो वो सचिन तेंदुलकर के किरदार को बड़े पर्दे पर निभाना चाहेंगे.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)