बॉलीवुड के सितारे, क्या-क्या और कैसी 'बेवकूफ़ियां'

आयुष्मान खुराना, सोनम कपूर

इमेज स्रोत, Hoture Images

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

आयुष्मान खुराना और सोनम कपूर की फ़िल्म 'बेवकूफ़ियां' 14 मार्च को रिलीज़ हो रही है. कहानी है आयुष्मान खुराना और सोनम कपूर की लव स्टोरी की और कैसे आयुष्मान और सोनम लड़की के पिता ऋषि कपूर को पटाने के लिए तमाम तरह की बेवकूफ़ियां करते चले जाते हैं.

लेकिन असल ज़िंदगी में अक्सर बॉलीवुड के सितारों की वो क्या हरकतें होती हैं जिन्हें 'बेवकूफ़ी' कहा जा सकता है.

आयुष्मान से जब हमने ये सवाल किया तो वो बोले, "जब सितारे असल जीवन में भी एक्टिंग करते हैं. सितारों का नकलीपन, जो वो है नहीं या वो जो महसूस नहीं करते उसे पेश करने की कोशिश करना. जब वो ऐसे करते हैं तो मुझे बेवकूफ़ी लगती है. सौभाग्यवश मैं ऐसा नहीं हूं."

'भाई-भतीजावाद से नफ़रत'

'बेवकूफ़ियां'

इमेज स्रोत, Yashraj Banner

सितारों के इस 'नकलीपन' से चिढ़ने वाले आयुष्मान खुराना को क्या बॉलीवुड की कोई और बात है जो पसंद ना हो.

आयुष्मान ने बताया कि फ़िल्म इंडस्ट्री की एक बात जो उन्हें पसंद नहीं थी लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. वो क्या बात थी.

आयुष्मान बोले, "आज से दस साल पहले इंडस्ट्री में किसी बाहरी आदमी का आना बड़ा मुश्किल था. बड़ा भाई-भतीजावाद का ज़ोर था. अगर आप फ़िल्मी परिवार से हो तो चांस मिलना बड़ा आसान लेकिन बाहरी आदमी के लिए बड़ा मुश्किल."

'मैं हूं सबसे अनोखा'

किन कलाकारों से आयुष्मान अपनी प्रतिस्पर्धा देखते हैं.

इसके जवाब में आयुष्मान बोले, "देखिए मैं इस पीढ़ी का इकलौता गायक-कलाकार हूं. एक्टिंग भी करता हूं. गाने भी गाता हूं. तो इस हिसाब से मेरा कोई मुक़ाबला नहीं. इस लीग का कोई कलाकार इस पीढ़ी में तो नहीं है."

वैसे आयुष्मान मानते हैं कि रणबीर कपूर इस दौर के सबसे बड़े स्टार हैं.

अंतरंग दृश्यों पर बीवी की प्रतिक्रिया

बेवकूफ़ियां

इमेज स्रोत, Yashraj Banner

'बेवकूफ़ियां' में आयुष्मान खुराना और के बीच एक स्वीमिंग पूल का दृश्य है, जिसमें सोनम ने बिकिनी पहनी है.

बॉलीवुड आने से पहले ही शादीशुदा आयुष्मान की पत्नी इस तरह के अंतरंग दृश्यों पर कैसी प्रतिक्रिया देती हैं.

इसके जवाब में आयुष्मान बोले, "उसे सब पता है यार कि इस तरह के दृश्य बड़े मैकेनिकल तरीके से फ़िल्माए जाते हैं. इनमें कोई भावना नहीं होती. इसलिए कोई दिक़्क़त नहीं होती."

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>