विधु विनोद चोपड़ा की हॉलीवुड फ़िल्म

इमेज स्रोत, KABIR ALI
"मेरी अंग्रेज़ी बड़ी ख़राब थी. सोचा नहीं था कि कभी अंग्रेज़ी फ़िल्म बनाउंगा."
ये कहना है निर्माता- निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा का.
विधु की पहली हॉलीवुड फ़िल्म 'ब्रोकन हॉर्सेस' का ट्रेलर लॉन्च मुंबई में हुआ और ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे अमिताभ बच्चन और आमिर ख़ान.
विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि उनकी तमन्ना है आमिर ख़ान और अमिताभ बच्चन को लेकर अंग्रेज़ी फ़िल्म बनाना.
चुनौती

इमेज स्रोत, FOX STAR STUDIOS
इस मौक़े पर विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, "मैं अपनी स्क्रिप्ट अंग्रेज़ी में लिखकर अपने एक दोस्त को भेजता था. उनकी इंग्लिश काफ़ी अच्छी थी. वो उसे फाड़ दिया करते और कहते कि क्या बकवास है. ऐसे में ब्रोकन हॉर्सेस मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है."
ब्रोकन हॉर्सेस में सभी हॉलीवुड के कलाकार हैं. इसमें मारिया वैलवर्डे और टॉमस जेन ने मुख्य भूमिका निभाई है.
फ़िल्म की कहानी विधु विनोद चोपड़ा और अभिजात जोशी ने मिलकर लिखी है.
'तारीफ़'

विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, "ग्रेविटी के निर्देशक अलफांसो क्वारॉन और जेम्स कैमरून जैसे दिग्गजों ने मेरी फ़िल्म की बहुत तारीफ़ की और कहा कि ये बिलकुल नए किस्म का सिनेमा है."
ब्रोकन हॉर्सेस की कहानी अमरकी-मैक्सिको सीमा पर पैर जमा चुकी ड्रग समस्या पर आधारित है.
इसकी शूटिंग भी अमरीका और मैक्सिको में हुई है. फ़िल्म 10 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












