प्रियंका चोपड़ा को मिलेंगे 25 करोड़ रुपए!

प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, IN MY CITY

प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड स्टूडियो एबीसी के साथ '25 करोड़ रुपए का क़रार' किया है.

इंडिया टुडे के मुताबिक़ प्रियंका चोपड़ा एबीसी स्टूडियो का एक शो करने के लिए तीन महीने तक लॉस एंजेलेस में रहेंगी और उन्हें इस शो के 25 करोड़ रुपए मिलेंगे.

प्रियंका ने ये मौक़ा मिलने पर कहा, "एबीसी जैसे प्रतिष्ठित स्टूडियो से जुड़ना काफ़ी सम्मान की बात है. मुझे ख़ुशी है कि मैं अपने टैलेंट का इस्तेमाल एबीसी जैसे अंतरराष्ट्रीय प्लेटफ़ॉर्म पर कर पाऊंगी. मैं उनके इस शो का हिस्सा बनने को लेकर बड़ी उत्साहित हूं."

आलीशान घर

प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, AFP

लॉस एंजेलेस में प्रियंका के रहने के लिए एक आलीशान घर भी तैयार किया गया है.

बॉक्स ऑफ़िस के लिहाज़ से भी प्रियंका के लिए बीता साल अच्छा रहा है.

उनकी फ़िल्म 'गुंडे' को व्यवसायिक कामयाबी मिली और 'मेरी कॉम' के लिए प्रियंका को आलोचकों की वाहवाही के साथ-साथ पुरस्कार भी मिल रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>