फ़्लॉप परिणाम परिणीति हैरान

इमेज स्रोत, AFP
साल 2014 बॉक्स ऑफ़िस के लिहाज़ से परिणीति चोपड़ा के लिए बेहद ख़राब रहा और लगातार अपनी फ़िल्में पिटने से वह बेहद परेशान हैं.
इस साल उनकी तीन फ़िल्में रिलीज़ हुईं - हंसी तो फंसी, दावत ए इश्क़ और किल दिल. तीनों ही फ़्लॉप रहीं.

इमेज स्रोत, YASHRAJ FILMS
एचटी कैफ़े के मुताबिक़ अपने करियर की शुरुआत में लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल, इशकज़ादे और शुद्ध देसी रोमांस जैसी लगातार तीन हिट फ़िल्में देने वाली परिणीति अब नाकामयाबी से परेशान हैं.
उन्होंने फ़ैसला किया है कि वह बिना स्क्रिप्ट पढ़े किसी फ़िल्म के लिए हां नहीं करेंगी.
परिणीति ने कहा, "मुझसे फ़िल्में चुनने में ग़लती हुई. अब मैं बड़ी सावधानी से स्क्रिप्ट का चयन करूंगी. शायद आगे ऐसी ग़लतियां मुझसे न हों जो इस साल हुईं."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








