इंडियाज़ डॉटर: फ्रीडा ने किया फ़रहान का शुक्रिया

फ़्रीडा पिंटो

इमेज स्रोत, AP

निर्भया पर बनी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म इंडियाज़ डॉटर का समर्थन करने के लिए अभिनेत्री फ़्रीडा पिंटो ने बॉलीवुड अभिनेता फ़रहान अख़्तर का शुक्रिया अदा किया है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "इंडियाज़ डॉटर की स्क्रीनिंग पर आपकी मौजूदगी, आपके सहयोग और इसके लिए अपनी आवाज़ उठाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. हमें आप जैसे लोगों की ही ज़रूरत है."

मेरिल स्ट्रीप भी आईं

मेरिल स्ट्रीप और लीला क्रॉफर्ड

इमेज स्रोत, AFP

भारत में तो इस डॉक्यूमेंट्री को बैन कर दिया गया है लेकिन नौ मार्च को न्यूयॉर्क में इसका प्रीमियर हुआ जिसमें फ्रीडा और फ़रहान के अलावा हॉलीवुड सुपरस्टार मेरिल स्ट्रीप और लीला क्रॉफर्ड भी मौजूद रहीं.

स्ट्रीप ने इस मौक़े पर कहा, "हम यहां पर निर्भया और उनकी ज़िंदगी को सम्मान देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. वो भारत की बेटी थीं. आज से वो हम सबकी बेटी हैं."

एजेंसियों की ख़बर के मुताबिक़ न्यूयॉर्क में हुए इस डॉक्यूमेंट्री के प्रीमियर पर क़रीब 650 लोग इकट्ठा हुए.

बैन हटाने की मांग

फ़रहान अख़्तर

इमेज स्रोत, AFP

इससे पहले फ़रहान अख़्तर ने बॉलीवुड की कुछ और हस्तियों की ही तरह भारत सरकार से इस डॉक्यूमेंट्री पर बैन हटाने की ग़ुज़ारिश की थी.

फ़रहान ने ट्विटर पर लिखा था, "ये फ़िल्म हमें आत्मविश्लेषण करने पर मजबूर करती है. मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि वो ये बैन हटा ले."

ये डॉक्यूमेंट्री 16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली में चलती बस में हुए गैंग रेप पर आधारित है. इसे लेज़्ली उडविन ने बनाया है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)