प्रियंका को 'क्वीन' से हारने का ग़म नहीं

प्रियंका चोपड़ा

इमेज स्रोत, AP

बॉलीवुड में अभिनेत्रियों की 'कैट फ़ाइट' मशहूर है, लेकिन कुछ मौकों पर इस ट्रेंड में ट्विस्ट भी नज़र आता है.

ऐसा ही एक वाक़या हाल में तब दिखा, जब कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला और अवॉर्ड की दावेदार रहीं प्रियंका चोपड़ा उनकी तारीफ़ में जुट गईं.

प्रियंका की फिल्म 'मैरी कॉम' को साल 2014 की सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक और लोकप्रिय फ़िल्म घोषित किया गया, लेकिन कंगना 'क्वीन' में अपने दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार पाने में कामयाब रहीं.

कंगना को बधाई

कंगना रनौत

इमेज स्रोत, Balaji Motion

फ़िलहाल अमेरिका में मौज़ूद प्रियंका को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने कंगना को बधाई देने के लिए ट्विटर को चुना.

प्रियंका ने लिखा, "मुझे हारना पसंद नहीं है, लेकिन इस बार किसी के पीछे बैठना होगा, तो वो आप होंगी कंगना. बधाई हो. ये 'क्वीन' छोटे से शहर से है."

प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत साल 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म 'फैशन' में साथ काम कर चुकी हैं.

प्रियंका को 'फैशन' में शानदार अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है.

<bold>(</bold><bold>बीबीसी हिन्दी के </bold><bold>एंड्रॉएड ऐप</bold><bold>के लिए आप </bold><bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold><bold>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold><bold>और </bold><bold><link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold><bold><italic>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>