दीपिका ने पार्टी में अमिताभ को क्यों नहीं बुलाया

इमेज स्रोत, pr
दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'पीकू' की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया.
पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के तक़रीबन सभी लोगों को आमंत्रित किया गया था. लेकिन पार्टी में अमिताभ बच्चन की ग़ैरमौज़ूदगी सबको खली.
उनसे जब पार्टी में नहीं आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया, ''मुझे निमंत्रण ही नहीं मिला था.''
तकनीकी ग़लती
बिग-बी के इस बयान के बाद जब इस संबंध में दीपिका से पूछा गया तो उन्होंने महानायक को निमंत्रित न करने की ग़लती मानी.

दीपिका ने एक अख़बार से कहा, ''यह ग़लती मुझसे हुई है. किसी तकनीक़ी ग़लती की वजह से ही ऐसा हुआ है.''
दीपिका ने कहा, ''ग़लती का एहसास होते ही मैंने उन्हें मैसेज भेजकर माफ़ी मांगी. लेकिन अभी उनसे बात करने और उनका सामना करने की हिम्मत नहीं हो पा रही है.''

इमेज स्रोत, pr
दीपिका ने इस सक्सेस पार्टी में अपने पूर्व प्रेमी रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ को भी आमंत्रित किया था. लेकिन पार्टी में न तो रणबीर आए और न कटरीना शरीक हुईं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













