इंसान हूँ, दुख मुझे भी होता है: सनी

इमेज स्रोत, Balaji Telefilms

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी के लिए

भारतीय-कनाडाई मूल की चर्चित पोर्न स्टार सनी लियोनी ने जब से बॉलीवुड में कदम रखा है, विवादों ने हमेशा उनका दमन थामे रखा है.

अब चाहे अश्लीलता फ़ैलाने को लेकर हो या किराये के मकान का सही तरीक़े से रख रखाव न करने का आरोप हो.

इन सब आरोपों के जवाब में सनी कहती हैं, ''मैं दो साल से कहीं और रह रही हूँ. अब ऐसे में इन बातों का क्या जवाब दूँ. मुझे लगता है कि लोगों को कुछ भी बोलने से पहले एक बार मुझसे पूछ लेना चाहिए''.

सॉफ्ट टारगेट

इमेज स्रोत, Ayush

'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री में आने वाली सनी मानती हैं कि सेलेब सॉफ्ट टारगेट होते हैं.

सनी ने बीबीसी को बताया, '' सेलेब्स को सॉफ्ट टारगेट बनाने की परंपरा सिर्फ़ भारत में ही है. अमरीका में ऐसा कुछ भी नहीं होता है''.

ऐसे में उन्होंने क्या कदम उठाया, इसके जवाब में कहती हैं, ''मैंने पहले की अपेक्षा खुद को ज़्यादा सुरक्षित कर लिया है. अपने स्टाफ़ में सदस्यों की संख्या भी बढ़ा दी है.इसके अलावा मैं अपने किरदारों को चुनने के मामले में भी सजग हो गई हूँ''.

इमेज स्रोत, Ayush

लेकिन सनी खुद को मजबूत इरादों वाली बताती हैं और कहती हैं, '' मैं भी एक इंसान ही हूँ. मुझे भी दुःख होता है. लोग चाहे कुछ भी कहें मैं हार मानने वाली नहीं हूँ. कुछ लोग पब्लिसिटी के लिए बोलते हैं, तो उन्हें बोलने दीजीए.''

उन्होंने काम से दोनों हाथ भरे होने का हवाला भी दिया और काहा की दो सालो तक वो पूरी तरह व्यस्त हैं. सनी फ़िलहाल ''स्प्लिट्स विला'' सीज़न 8 में बतौर होस्त नज़र आएंगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)