सनी लियोनी की पहली पारिवारिक फ़िल्म

इमेज स्रोत, HOTURE
सनी लियोनी ने जब से बॉलीवुड में क़दम रखा है तब से उनकी फ़िल्मों को सिर्फ़ ए सर्टिफ़िकेट ही मिल रहे हैं.
लेकिन सनी अब अपनी हॉट और सेक्सी इमेज से बोर हो गई हैं और कुछ अलग करना चाहती हैं.
बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट के मुताबिक़ सनी लियोनी ने राम कपूर के साथ एक फ़िल्म साइन की है जिसका नाम है 'कुछ कुछ लोचा' है.
सनी ने बताया कि फ़िल्म पूरी तरह से एक पारिवारिक मनोरंजक फ़िल्म है.

इमेज स्रोत, SUNNY LEONE
सनी के मुताबिक़ वो चाहती हैं कि हर आयु वर्ग के लोग उनकी फ़िल्में देख पाएँ, जिनमें बच्चे भी शामिल हों.
साल 2013 में सनी लियोनी की फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस-2' को ज़बरदस्त कामयाबी मिली थी और इसके बाद सनी ने कथित तौर पर अपनी फ़ीस भी बढ़ा दी है.
फिलहाल सनी की दो फ़िल्मों, 'टीना और लोलो' और 'मस्तीज़ादे' की शूटिंग चल रही हैं.
ये दोनों ही ख़ासी बोल्ड फ़िल्में हैं.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












