लो जी आ गए बच्चन सुपरहीरो बनकर

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

ऐसा आमतौर पर नहीं होता कि अमिताभ बच्चन से जुड़ी कोई ख़बर हो और पत्रकारों को उसके बारे में पता न चले.

लेकिन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के ऐनिमेटेड अवतार को लांच करने का इवेंट इतने गुपचुप तरीके से हो रहा था कि अगर बीबीसी की टीम वेन्यू पर नहीं होती तो शायद किसी को पता भी नहीं चलता.

वैसे तो बिग बी ऐनिमेटेड अवतार में फ़िल्म महाभारत थ्री डी कर चुके हैं जिसमें उन्होनें भीष्म पितामह की आवाज़ दी थी, लेकिन अब वो छोटे बच्चों के लिए कार्टून बनने को तैयार हो गए हैं.

सुपरहीरो

अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के बाद छोटे पर्दे पर वापसी की तैयारी कर ली है वो भी कार्टून शो में सुपरहीरो बनकर.

सुपरहीरो बनने के लिए वो 'अस्त्र फ़ोर्स' नाम की एक कार्टून सिरीज़ में नज़र आएंगे जिसे बना रहे हैं 'ग्राफिक इंडिया' और 'डिज़नी'.

इस सुपरहीरो की रचना डिज़नी के सिद्धार्थ रॉय कपूर और ग्राफिक इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तथा सहसंस्थापक शरद देवराजन ने की हैं.

पहली बार

बीबीसी से खास बातचीत में अमिताभ बच्चन ने बताया," ये एक ऐसा माध्यम था जिससे बॉलीवुड के कई सितारे जुड़े थे लेकिन अभी तक हमारा संपर्क नहीं हुआ था."

अमिताभ से पहले एनिमेटेड सुपरहीरो के लिए अजय देवगन (टूनपुर का सुपरहीरो) और शाहरुख़ ख़ान (दि इंन्क्रेडिबल्स) आवाज़ दे चुके हैं.

अमिताभ ने आगे कहा, "मेरा ऐसा मानना हैं कि इस एनिमेटेड कार्टून में हम बच्चों के लिए हंसी-मजाक, एक अच्छी सोच, एक अच्छी कहानी ला पाएंगे और ये एक बहुत बढ़िया प्रयास होगा."

इस एनिमेटेड कार्टून सीरियल में कुल मिलाकर 52 एपिसोड होंगे जिसे 2017 में प्रसारित किया जाएगा.

बदला वक़्त

इमेज स्रोत, Getty

अमिताभ ने माना कि आज बच्चों के पास बहुत से माध्यम हैं जिनसे वो अपना मन बहला सकते हैं और पहले ऐसा नहीं था.

अमिताभ ने अपने बचपन को यादकर कहा," जब मैं बच्चा था तो सिर्फ रेडियो सुनता था और गिल्ली डंडा खेला करता था. हमारे पास इतनी सुविधा नहीं थी जो आज कल के बच्चों के पास है."

अमिताभ ने बताया कि सिनेमा देखने के लिए भी पहले माता पिता उस फ़िल्म को जाकर देखते थे और फिर वो सोचते थे की ये बच्चों के लिए सही है या नहीं.

कार्टून सीरियल के मामले में अमिताभ के फ़ेवरिट मिक्की माउस, सिंड्रेला रहे है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)