दक्षिण भारतीय लिबास में छाए बिग बी

इमेज स्रोत, Facebook Amitabh Bachchan
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों को वे अपने लिए बेहद खास बताते हैं.
अमिताभ बच्चन ने "और आज दक्षिण भारत के दिग्गजों के साथ" कैप्शन देते हुए गुरुवार को अपनी फेसबुक वॉल पर दो तस्वीरें डालीं.
अमिताभ बच्चन ने लिखा, "ये उन महान अभिनेता और कलाकार के बच्चे हैं जिन्होंने मेरे करियर के शुरुआती सालों में खास और बेहद अहम भूमिका निभाई. मैं इन बच्चों के साथ एक मंच शेयर करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं."

इमेज स्रोत, SrBachchan
तस्वीरों में तमिल, मलयालम आदि दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिग्गज कलाकारों की अगली पीढ़ी दिखती है.
एक तस्वीर में हैं तमिल सिनेमा के महानायक शिवाजी गणेशन के बेटे प्रभु गणेशन और प्रभु के बेटे विक्रम गणेशन, कर्नाटक सिनेमा के दिग्गज डॉ. राजकुमार के बेटे शिवा, तेलुगू सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले अक्किनेनी नागेश्वर राव के बेटे नागार्जुन और मलयालम सिनेमा की चहेती मंजू वॉरियर मौजूद.
अमिताभ कहते हैं, "ऐसी शख्सियतों के साथ एक ही फ्रेम में आना मेरा सौभाग्य है. ये ऐसा है जैसे तस्वीरों में अतीत की विरासत लिए वर्तमान उतर आया हो."
वे आगे कहते हैं, "इन बच्चों ने मुझे जो आदर और सम्मान दिया है उससे मैं अभिभूत हूं."
इन तस्वीरों में वे दक्षिणी भारतीय वेश-भूषा और अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












