क्या ख़त्म हो गया अमिताभ का जादू?

अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, AFP

अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'षमिताभ' बॉक्स ऑफ़िस पर ज़रा भी नहीं चल पाई है.

फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक़ षमिताभ ने पांच दिनों में सिर्फ़ 16 करोड़ रुपए कमाए.

ज़बरदस्त प्रचार, निर्देशक आर बाल्की और अमिताभ की कामयाब जोड़ी के बावजूद 'षमिताभ' दर्शकों को अपनी ओर खींच नहीं पाई.

धनुष, अमिताभ बच्चन, अक्षरा हासन

इमेज स्रोत, AFP

फ़िल्म ने पहले दिन ढीली शुरुआत की और सिर्फ़ 3.5 करोड़ रुपए कमाए.

उसके बाद भी फ़िल्म लोगों को लुभाने में कामयाब नहीं हो पाई.

लगातार फ़्लॉप

सप्ताहांत के बाद तो फ़िल्म बिलकुल ही बैठ गई और सोमवार को इसने सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए कमाए.

भारी-भरकम लागत से बनी यह फ़िल्म निर्माता के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकती है.

अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, DEPARTMENT

फ़िल्म को समीक्षकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, इसका भी उसे नुक़सान हुआ.

बीते कुछ समय से अमिताभ बच्चन का जादू बॉक्स ऑफ़िस पर बिलकुल फ़ीका सा पड़ गया है.

उनकी पिछली फ़िल्में जैसे भूतनाथ रिटर्न्स, सत्याग्रह और आरक्षण फ़्लॉप रहीं थीं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>