दीपिका की किस बात पर है अमिताभ को आपत्ति?

इमेज स्रोत, AFP
अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी व्यक्तिगत भावनाएं सोच समझकर सोशल नेटवर्किंग साइट्स या अपने ब्लॉग पर लिखते हैं.
लेकिन उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पहली बार दीपिका से आपत्ति जताकर सबको चौंका दिया है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "वो हमारे परिवार के रहस्य सबके सामने लाना चाहती हैं. मुझे इससे आपत्ति है."
और अपने प्रशंसकों से पूछा, "आप किसकी तरफ़ हैं?"
फ़िल्म का टीज़र

इमेज स्रोत, Getty
दरअसल ये ट्वीट टीज़र है उनकी आने वाली फ़िल्म 'पीकू' का, जिसमें अमिताभ और दीपिका के बीच बहस चल रही है कि क्या फ़िल्म का ट्रेलर लोगों को दिखाना सही है?
इस टीज़र में अमिताभ बच्चन नहीं चाहते की उनके 'पीकू' परिवार का रहस्य लोगों के सामने सामने आए, पर दीपिका इससे इत्तेफ़ाक़ नहीं रखती.

'पीकू' नेशनल अवार्ड विजेता सुरजीत सरकार की आने वाली फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण बंगाली पिता पुत्री के क़िरदार निभा रहे हैं.
फिल्म में इरफ़ान ख़ान भी अहम भूमिका में दिखेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












