कमेंटेटर बने अमिताभ, कमेंट्री हुई हिट

अमिताभ बच्चन बन गए क्रिकेट कमेंटेटर

इमेज स्रोत, PTI

बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन अब एक नए रूप में सामने आए हैं.

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच की कमेंट्री की जिसका लाखों लोगों ने सीधा प्रसारण टेलीविज़न पर देखा.

अमिताभ दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव, राहुल द्रविड़ और अरुण लाल के साथ मैच की कमेंट्री कर रहे थे.

अमिताभ ने बाद में ट्वीट कर कहा, ''भारत-पाकिस्तान मैच की कमेंट्री का काम ख़त्म. कपिल, राहुल, शोएब जैसे महान खिलाड़ियों के साथ एक ही जगह होना सम्मान की बात थी. मैंने 300 रनों की भविष्यवाणी की थी, वो सही हुई.''

कमेंट्री

अमिताभ बच्चन बन गए क्रिकेट कमेंटेटर

इमेज स्रोत, Reuters

भारत-पाकिस्तान का मैच पूरी दुनिया में लोगों ने टीवी पर देखा है.

बॉलीवुड के लोगों ने इस पर काफ़ी अच्छी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने अमिताभ के कौशल की तारीफ़ की.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट किया, “कमेंट्री कभी इतनी प्रभावशाली नहीं रही.”

अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट पर कहा, "अमिताभ बच्चन स्टार स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण कर रहे हैं. आपको और क्या चाहिए?"

अच्छी सुबह

अमिताभ बच्चन बन गए क्रिकेट कमेंटेटर

इमेज स्रोत, AFP

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी अमिताभ की तारीफ़ की. उन्होंने ट्वीट किया, “मैं भी मैच देख रही हूं. आप किसी भारतीय को भारत-पाकिस्तान मैच से दूर नहीं रख सकते. और आप सीनियर अमिताभ से प्यार भी करते हैं.”

शाहिद कपूर ने ट्वीट किया, "क्या अच्छी सुबह है. सुबह-सुबह आप भारत-पाकिस्तान का मैच देख रहे हैं और सीनियर अमिताभ को कमेंट्री करते सुन भी रहे हैं."

अमिताभ किसी विशेषज्ञ की तरह कमेंट्री कर रहे थे. उनके साथ कंमेट्री कर रहे कई विशेषज्ञों ने मजाक में कहा कि अमिताभ की वजह से उनकी नौकरी ख़तरे में है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>