विश्व कप: विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

इमेज स्रोत, Reuters
विराट कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ विश्व कप में शतक ठोकने वाले भारत के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
उन्होंने एडिलेड में खेले जा रहे मैच में 119 गेंदों में सात चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया.
इस तरह विराट ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
सचिन ने 2003 में हुए विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 98 रन बनाए थे.
भिडंत

इमेज स्रोत, AP
भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में यह छठी भिडंत है.
हालांकि शतक बनाने के बाद वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए और 107 रन बनाकर आउट हो गए.
उन्हें सोहैल खान की गेंद पर विकेटकीपर उमर अकमल ने कैच किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












