न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 98 रन से हराया

कोरी एंडरसन

इमेज स्रोत, REUTERS

न्यूज़ीलैंड ने विश्व कप 2015 की शानदार शुरुआत की है. मेज़बान न्यूज़ीलैंड ने अपने पहले मुक़ाबले में श्रीलंका को 98 रन से हरा दिया है.

न्यूज़ीलैंड के कोरी एंडरसन ने 75 रनों की आतिशी पारी खेली और उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' घोषित किया गया.

क्राइस्टचर्च में खेले गए पूल ‘ए’ के मैच में टॉस श्रीलंका ने जीता और न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी.

न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 331 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 46.1 ओवर में 233 रन बनाकर आउट हो गई.

कीवियों का क़हर

मार्टिन गुप्टिल (49) और ब्रैंडन मैकुलम (65) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. इस सलामी जोड़ी के बीच 111 रनों की साझेदारी हुई.

ब्रैंडन मैकुलम

इमेज स्रोत, AP

मैकुलम ने 49 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 65 रनों की आतिशी पारी खेली. मैकुलम को रंगना हेरात ने अजंता मेंडिस के हाथों कैच कराया.

मैकुलम के आउट होने के बाद केन विलियम्सन ने भी रनों की रफ़्तार पर ब्रेक नहीं लगने दिए.

तूफ़ानी बल्लेबाज़ी के लिए विख्यात कोरी एंडरसन ने मैच के आख़िरी ओवरों में श्रीलंका के गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर ली. उन्होंने 46 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 75 रन बनाए.

एंडरसन मैच की आख़िरी गेंद पर आउट हुए, लेकिन तब तक वह टीम का स्कोर 331 तक पहुँचा चुके थे.

श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल, अजंता मेंडिस ने दो-दो विकेट लिए, जबकि नुवान कुलशेखरा और हेरात ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया.

श्रीलंकाई चीते घबराए

संगकारा के विकेट का जश्न मनाती न्यूज़ीलैंड की टीम

इमेज स्रोत, AP

332 रन की बड़ी चुनौती का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम की शुरुआत तो अच्छी हुई. लाहिरू तिरिमाने (65) और तिलकरत्ने दिलशान (24) ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े.

कुमार संगकारा (39) और महेला जयवर्धने (शून्य) के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के साथ ही श्रीलंका की टीम दबाव में आ गई.

कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (46) ने संघर्ष दिखाया, लेकिन दूसरे छोर पर उनके साथी खिलाड़ी नियमित अंतराल पर पैवेलियन का रुख़ करते रहे.

न्यूज़ीलैंड की ओर से टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने और डेनियल वेट्टोरी ने दो-दो विकेट चटकाए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>