|
बैंकों को 25 हज़ार करोड़ का पैकेज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वैश्विक स्तर पर चल रहे आर्थिक संकट से निपटने के लिए भारत सरकार ने बैंकों को 25 हज़ार करोड़ रुपयों का आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की है. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने संकट से निपटने के लिए कई और क़दम उठाए जाने की घोषणा की है. इसमें कॉरपोरेट बांड्स के लिए विदेशी संस्थागत निवेश की सीमा बढ़ाना और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो (सीएआर) की सीमा बढ़ाना भी शामिल है. वित्तमंत्री ने कहा है कि रिज़र्व बैंक (आरबीआई) इस सिलसिले में कुछ और घोषणाएँ करने वाली है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश की वित्तीय स्थिति की समीक्षा की है. इस बैठक में वित्तमंत्री के अलावा रिज़र्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव मौजूद थे. पैकेज वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि कृषि ऋण माफ़ी और ऋण राहत योजना के तहत सरकार ने वाणिज्यिक बैंकों, ग्रामीण बैंकों और सहकारी संस्थाओं को 25 हज़ार करोड़ रुपए का पैकेज देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि यह सहायता की पहली किस्त है और सरकार के अनुरोध पर आरबीआई ने तुरंत ही यह राशि देने की सहमति दी है. वित्तमंत्री ने कहा कि इस राशि में से साढ़े सात हज़ार करोड़ रुपए की राशि वाणिज्यिक बैंकों को दी जाएगी जबकि 17 हज़ार करोड़ रुपए नाबार्ड को दिए जाएँगे और इसके लिए बैंकों को कोई गारंटी नहीं देनी पड़ेगी. चिदंबरम ने कहा कि कॉरपोरेट बांड्स के लिए विदेशी संस्थागत निवेश के लिए सीमा तीन अरब डॉलर से बढ़ाकर छह अरब डॉलर कर दी गई है. पर्याप्त पूँजी वित्तमंत्री ने कहा कि भारत के बैंकों के पास पर्याप्त पूँजी है और किसी भी बैंक के पास कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो (सीएआर) 10 प्रतिशत से कम नहीं है. भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि बैंकों के लिए सीएआर की सीमा को 12 किसी सुविधाजनक तारीख़ से 12 प्रतिशत कर दिया जाएगा. उनका कहना था कि इस योजना की घोषणा बाद में की जाएगी. इसके अलावा रिज़र्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे ऋण लेने वालों और कार्यपूँजी लेने वालों के लिए पूंजी लेना आसान रखें. इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को पूँजी के लेनदेन को आसान बनाने के लिए कई क़दम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें शेयर बाज़ार फिर ढलान पर15 अक्तूबर, 2008 | कारोबार कुछ और क़दम उठाए जाएँगे: चिदंबरम15 अक्तूबर, 2008 | कारोबार बीएसई मामूली बढ़त पर बंद हुआ14 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों ने गोता लगाया30 सितंबर, 2008 | कारोबार सेंसेक्स दो साल के निम्नतम स्तर पर06 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में उतार चढ़ाव07 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों में संकट की स्थिति07 अक्तूबर, 2008 | कारोबार अमरीकी बाज़ारों में गिरावट नहीं थम रही07 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||