BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 अक्तूबर, 2008 को 12:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीएसई मामूली बढ़त पर बंद हुआ
शेयर बाज़ार
वित्त मंत्री के आश्वासन के बाद बाज़ार में रौनक लौटी है
भारतीय शेयर बाज़ार में सोमवार के बाद मंगलवार को फिर तेज़ी का रुख़ नज़र आया लेकिन बाज़ार की समाप्ति के समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचयह दिन के निम्नतम स्तर पर पहुँच गया और मामूली बढ़त दिखाकर बाज़ार बंद हो गया.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक ने मंगलवार को 546 अंक की बढ़त बनाते हुए 11855 के स्तर की ऊँचाई तक कारोबार किया. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ़्टी में भी 157 अंकों की बढ़त के साथ 3648 के आंकड़े पर कारोबार हुआ.

भारतीय शेयर बाज़ार शुरुआती बढ़त को गंवाकर समाप्ति के समय मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 174.31 अंक ऊपर 11483.40 के स्तर पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.95 अंक ऊपर 3518.65 के स्तर पर बंद हुआ.

भारतीय रिज़र्व बैंक बीस हज़ार करोड़ रुपए की अतिरिक्त रकम उपलब्ध कराएगा जिससे कम्पनियों को मदद मिलेगी. माना जा रहा है कि इससे बाजारों में सकारात्मक रुख बना.

वैश्विक बाज़ार

दुनिया भर में वित्तीय संकट से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों का असर भी भारतीय शेयर बाज़ारों पर दिखा.

वैश्विक शेयर बाज़ारों में भी मंगलवार को भारी उछाल देखा गया. सभी एशियाई शेयर बाज़ारों में अच्छी खरीदारी हुई. सोमवार को बंद रहा जापान का बाज़ार मंगलवार को 10 फ़ीसदी से भी ज्यादा की तेजी पर बंद हुआ. सिंगापुर, ताइवान, दक्षिण कोरिया के बाज़ारों में भी तेज़ी देखी गई.

चिदंबरम
वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने निवेशकों का भरोसा जगाया

अमरीकी सरकार के प्रयासों के बाद वॉल स्ट्रीट के मुख्य सूचकांक डाओ जोंस में भी सोमवार को आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई थी.

चिदंबरम आगे आए

इसके पहले वित्त मंत्री पी चिदंबरम के आश्वासन के बाद सोमवार को शेयर बाज़ार की हालत में सुधार हुआ था.

सेंसेक्स कई दिनों की गिरावट के बाद सोमवार को 808 अंकों की उछाल के साथ 11336 के आंकड़े पर बंद हुआ था जबकि निफ़्टी 225 अंकों की बढ़त के साथ 3505 पर बंद हुआ था.

इससे पहले वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दोहराया था कि बाज़ार में धन की कमी नही होने दी जाएगी.

उल्लेखनीय है कि पिछले नौ महीनों में सेंसेक्स 21 हज़ार के स्तर से घटकर 11 हज़ार के आसपास पहुंच गया है.

बीएसईबीएसई में मंदी...
भारतीय शेयर बाज़ार में बुधवार को भारी गिरावट देखी गई है.
मार्केटकिस सेक्टर पर कितना.
भारत के विभिन्न सेक्टरों पर इस वित्तीय संकट का कितना असर पड़ सकता है.
शेयर बाज़ारथोड़ा असर पड़ेगा
प्रतिष्ठित बिजनेस अख़बार इकोनोमिक टाइम्स के संपादक एमके वेणु की राय.
इससे जुड़ी ख़बरें
शेयर बाज़ारों ने गोता लगाया
30 सितंबर, 2008 | कारोबार
शेयर बाज़ार में उतार चढ़ाव
07 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>