BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 अक्तूबर, 2008 को 05:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शेयर बाज़ार में उतार चढ़ाव
शेयर बाज़ार
सेंसेक्स जनवरी 2008 के उच्चतम स्तर से अब तक 43 प्रतिशत तक गिर चुका है.
भारतीय शेयर बाज़ार में मंगलवार को भी गिरावट दर्ज की गई है और बंबई स्टॉक एक्सचेंज 103 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ है.

दिन भर के कारोबार में उतार चढ़ाव जारी रहा और एक बार तो सेंसेक्स तीन सौ अंक नीचे चला गया था लेकिन फिर थोड़ा संभल कर 11,698 पर बंद हुआ.

आज जब सेंसेक्स तीन सौ अंक गिरा तो यह पिछले दो सालों में पहली बार सेंसेक्स इस स्तर पर देखा गया.

अमरीकी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए घोषित 700 अरब डॉलर के पैकेज का फिलहाल बाज़ार पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है और लगभग सभी स्टॉकों की स्थिति ख़राब देखी गई है.

हालांकि मंगलवार को एक समय में बाज़ार ऊपर गया और 12,181 तक भी पहुंचा था लेकिन बाद में यह धीरे धीरे नीचे आ गया.

बाज़ार खुलने के साथ ही भारतीय रिज़र्व बैंक की सीआरआर दरों में कटौती की घोषणा का सकारात्मक असर देखने को मिला और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक 12 हज़ार के ऊपर पहुँच गया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में बढ़ोत्तरी क़ायम दिख रही थी और सूचकांक 24.25 अंक ऊपर 3626.66 पर था.

हालांकि जब कारोबार शुरु हुआ तो एनएसई में भी 50 संवेदी शेयरों का सूचकांक निफ़्टी 118.35 अंक सुधरकर 3720.70 तक पहुँच गया था लेकिन बाद में यह भी नीचे आया.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय शेयर बाज़ारों में आई गिरावट की वजह से भारतीय शेयर बाज़ारों में भी भारी गिरावट देखी गई थी.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 724 अंकों की गिरावट के साथ 11801 के स्तर पर बंद हुआ था जो दो साल का न्यूनतम स्तर था.

लेकिन इस बीच एशियाई शेयर बाज़ारों से लगातार गिरावट की ख़बरें आ रही हैं.

सोमवार के शुरुआती कारोबार में बीएसई के सेंसेक्स में 300 अंकों से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी और दोपहर तक यह 12000 से भी नीचे चला गया था.

निफ्टी में दोपहर बाद 200 अंकों से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी. निफ़्टी 215.95 अंक लुढ़का था.

सेंसेक्स जनवरी 2008 के उच्चतम स्तर से सोमवार को 43 प्रतिशत तक गिर चुका है.

इससे जुड़ी ख़बरें
शेयर बाज़ारों ने गोता लगाया
30 सितंबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>