BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 16 सितंबर, 2008 को 02:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एशियाई शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट
जापानी शेयर बाज़ार
शेयर बाज़ारों में और गिरावट की आशका जताई गई है
अमरीका के भारी भरकम निवेश बैंक लीमन ब्रदर्स के दिवालिया घोषित होने के बाद एशियाई शेयर बाज़ार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

टोक्यो, शंघाई, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के शेयर सूचकांक में चार से छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ की गई है.

वैसे ऑस्ट्रेलिया और और न्यूज़ीलैंड में भी शेयर बाज़ार के लुढ़कने की ख़बरें हैं लेकिन जापान-हांगकांग की तुलना मैं वहाँ गिरावट कम है.

यूरोपीय बाज़ार में भी कमोबेश ऐसी ही तस्वीर दिख रही है क्योंकि लंदन और फ़्रैंकफ़र्ट में बाज़ार एक प्रतिशत की गिरावट के साथ शुरु हुआ है.

इससे पहले अमरीका के डाउ जोन्स ने सोमवार को पिछले छह सालों की सबसे बड़ी गिरावट देखी.

सोमवार को भारतीय शेयर बाज़ार में 469 अंकों की भारी गिरावट देखी गई थी.

विश्लेषकों का कहना है कि यह असर एशिया सहित दुनिया के सभी बाज़ारों में और भी देखने को मिलेगा.

सोमवार को लीमन ब्रदर्स ने अपने आपको दिवालिया घोषित कर दिया है.

दरअसल, अमरीकी वित्त बाज़ार 1930 की आर्थिक मंदी के बाद से अब तक के सबसे बड़े बैंकिंग संकट का सामना कर रहा है.

'स्थिति ठीक होगी'

लीमन ब्रदर्स बैंक से व्यापार करने वाली दुनिया भर की वित्तीय संस्थाएँ अरबों डॉलर का नुक़सान उठाने के कगार पर हैं.

हालांकि अमरीकी वित्तमंत्री हेनरी पॉलसन ने कहा है कि लीमन ब्रदर्स के दिवालिया होने की ख़बर से शेयर बाज़ारों में जो गिरावट आई है वह अनुमान से काफ़ी कम है.

 लीमन ब्रदर्स के दिवालिया होने की ख़बर से शेयर बाज़ारों में जो गिरावट आई है वह अनुमान से काफ़ी कम है
हेनरी पॉलसन, अमरीकी वित्तमंत्री

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गिरावट अपेक्षाकृत नियंत्रित रूप से दर्ज़ की गई है.

उन्होंने कहा है कि विश्वबाज़ार में जो तूफ़ान दिख रहा है उसके चलते आख़िरकार चीज़ें बेहतर होंगीं.

पॉलसन, दरअसल, राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के उस बयान को ही दुहरा रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें पूंजी बाज़ार के लचीलेपन पर भरोसा है.

दिवालिया

लीमन ब्रदर्स अमरीका का चौथा सबसे बड़ा निवेश बैंक है और देश की खस्ता आर्थिक स्थिति के चलते सोमवार को उसे अपने आपको दिवालिया घोषित कर दिया है.

लीमैन ब्रदर्स
लीमन ब्रदर्स अमरीका का चौथा सबसे बड़ा निवेश बैंक है

बताया गया है कि मकानों के लिए लिए जाने वाले कर्ज़ के बाज़ार में आई भारी गिरावट के चलते उसे अरबों डॉलर का नुक़सान हुआ है.

बैंक ऑफ़ अमरीका और ब्रितानी बैंक बार्कलेज़ को लीमन ब्रदर्स का संभावित ख़रीदार माना जा रहा था मगर दोनों ने ही सौदे से हाथ खींच लिया.

दरअसल अमरीकी वित्त विभाग किसी को भी ये गारंटी देने के लिए तैयार नहीं था कि ख़रीदार को लीमन के कुछ हिस्सों से अगर घाटा होता है तो वो उसकी भरपाई कर देगा.

इस बीच अमरीकी की एक और बड़ी निवेश कंपनी मेरिल लिंच भी आर्थिक संकट का सामना कर रही है और उसे बैंक ऑफ़ अमरीका ने ख़रीद लिया है.

लीमैन ब्रदर्स के समान मेरिल लिंच एंड कंपनी भी एक वित्तीय कंपनी है जो निवेश बैंकिंग, परिसंपत्तियों के प्रबंधन, बीमा, बैंकिंग आदि क्षेत्रों में व्यवसाय करती है.

इसके अलावा अमरीका की अन्य वित्तीय कंपनियाँ भी ख़तरे में हैं.

इंश्योरेंस कंपनी एआईजी, घरों के लिए ऋण उपलब्ध कराने वाली कंपनी वॉशिंगटन म्यूचुअल और निवेश बैंक मेरिल लिंच सबके शेयरों की क़ीमत पिछले हफ़्ते एक तिहाई तक गिर गई है.

अगर इनके बचाव में कुछ नहीं हुआ तो वित्त बाज़ार में भरोसा और गिर सकता है.

अब अमरीका के और बैंक 50 अरब डॉलर जुटा रहे हैं जिससे संकट में आने वाली वित्तीय कंपनियों को बचाने की कोशिश होगी. यानी एक बड़े संकट की आहट अब साफ़ सुनाई देने लगी है.

इंडिमैकप्रमुख अमरीकी बैंक डूबा
आवासीय ऋणों की वसूली से जूझ रहे अमरीका में एक प्रमुख बैंक डूबा.
मोबाईल फ़ोन (फ़ाईल फ़ोटो)सोनी-एरिक्सन में संकट
अग्रणी मोबाइल कंपनी के कर्मचारियों की नौकरी ख़तरे में दिख रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका में मंदी के नए संकेत
02 जुलाई, 2008 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>