|
बीएसई सूचकांक में 469 अंकों की गिरावट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के शेयर बाज़ारों सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए हैं. दिन का कारोबार बंद होने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में 469 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. दिन में एक समय बीएसई 789 अंक लुढ़क गया थ. बीएसई आख़िरकर 13,531.27 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी भी 155 अंक नीचे चला गया. रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफ़सी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और डीएलएफ़ जैसी प्रमुख कंपनियाँ में गिरावट रहीं. बाज़ार विशेषज्ञों का कहना है कि अमरीका का भारी भरकम निवेश बैंक लीमन ब्रदर्स के दिवालिया घोषित करने का भारतीय शेयर बाज़ारों पर असर हुआ है. लीमन ब्रदर्स बैंक से व्यापार करने वाली दुनिया भर की वित्तीय संस्थाएँ अरबों डॉलर का नुक़सान उठाने के कगार पर हैं. दरअसल, अमरीकी वित्त बाज़ार 1930 की आर्थिक मंदी के बाद से अब तक के सबसे बड़े बैंकिंग संकट का सामना कर रहा है. साथ ही दिल्ली में हुए बम धमाकों से भी शेयर बाज़ार के माहौल पर असर पड़ा. गौरतलब है कि भारतीय बाज़ार में लगातार पिछले कुछ दिनों गिरावट दर्ज की गई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें लीमन ब्रदर्स दिवालिया घोषित होगा15 सितंबर, 2008 | कारोबार चंद मिनटों में अरबों डॉलर का नुकसान11 जुलाई, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ार में गिरावट 03 जुलाई, 2008 | कारोबार महँगाई के बोझ से गिरा शेयर बाज़ार11 जुलाई, 2008 | कारोबार सेंसेक्स फिर पहुँचा 15 हज़ार के पार06 अगस्त, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ार में भारी गिरावट09 जून, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||