|
महँगाई के बोझ से गिरा शेयर बाज़ार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बढ़ती महँगाई और घटती औद्योगिक विकास दर का असर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर भी पड़ा है. शुक्रवार को बीएसई का संवेदी सूचकांक 456 अंक गिरकर 13,469 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ़्टी का सूचकांक भी 133 अंक गिरकर 4,049 पर बंद हुआ. बीएसई में कारोबार के शुरूआती घंटों में सूचकांक में बढ़त दर्ज की गई और वह 14 हज़ार तक पहुँच गया था, लेकिन महँगाई के आँकड़े आते ही सूचकांक में गिरावट शुरू हो गई. उत्पादन घटा सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आँकड़ो के अनुसार औद्योगिक उत्पादन की दर गिरकर 3.8 फ़ीसदी रह गई है. यह पिछले छह सालों में सबसे कम है. इस वर्ष अप्रैल महीने में यह 6.2 फ़ीसदी थी. शुक्रवार को सरकार ने महँगाई के आँकड़ों को जारी किया, जिसके अनुसार 28 जून को समाप्त हफ्ते में महँगाई की दर बढ़कर 11.89 फ़ीसदी हो गई है. बीएसई में अंबुजा सीमेंट, एचडीएफ़सी बैंक, हिंडाल्को और भारती एयरटेल के शेयर में कुछ बढ़त दर्ज की गई. इंफ़ोसिस, सत्यम और टीसीएस की शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. सबसे अधिक 8.5 फ़ीसदी की गिरावट जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में हुई. आईटी क्षेत्र में बीएसई में टीसीएस के शेयरों में 8.03 फ़ीसदी, सत्यम कंप्यूटर के शेयरों में 7.19 फ़ीसदी, इंफ़ोसिस के शेयरों में 7.18 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बैंकिंग क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक में 4.09 फ़ीसदी, ओरियंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स में 4.23 फ़ीसदी और एचडीएफ़सी बैंक में 5.52 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई. |
इससे जुड़ी ख़बरें सेंसेक्स की गिरावट के मायने22 जनवरी, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड गिरावट03 मार्च, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ार में भी आया उछाल19 मार्च, 2008 | कारोबार महँगाई के बोझ से लुढ़के शेयर बाज़ार20 जून, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार पर भी महंगाई की मार27 जून, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||