|
सेंसेक्स फिर पहुँचा 15 हज़ार के पार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतों में नरमी के संकेत से मुंबई शेयर बाज़ार का संवेदी सूचकांक यानी सेंसेक्स 15 हज़ार को पार कर गया है. इससे पहले पिछले साल छह जुलाई को सेंसेक्स 15 हज़ार के ऊपर गया था और साल के अंत तक सेंसेक्स 20 हज़ार के आँकडे को पार कर गया था. वैश्विक रुझान को देखते हुए बुधवार को शेयर बाज़ार में जमकर ख़रीदारी हुई जिसके कारण सेंसेक्स 425 अंक की बढ़त के साथ 15 हज़ार से ऊपर चला गया. मंगलवार को भी इसमें 383 अंकों की बढ़त दर्ज की गई थी. इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, निफ़्टी भी 111 अंक चढ़कर 4614 पर पहुँच गया है. बाज़ार के जानकारों का कहना है कि अमरीका और एशिया के शेयर बाज़ारों में आई उछाल का भारत में भी असर दिखा है. उनका कहना है कि कच्चे तेल की क़ीमतों में नरमी के संकेतों से ख़रीदारों में निवेश करने का भरोसा लौट आया है. | इससे जुड़ी ख़बरें यूपीए की जीत से शेयर बाज़ार में उछाल23 जुलाई, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ार में भारी गिरावट09 जून, 2008 | कारोबार उतार-चढ़ाव के बाद 'सेंसेक्स' अदालत में 18 मई, 2008 | कारोबार सेंसेक्स ने 21 हज़ार का आँकड़ा पार किया08 जनवरी, 2008 | कारोबार सत्रह हज़ार पार कर लौटा सेंसेक्स26 सितंबर, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||