|
सेंसेक्स ने 21 हज़ार का आँकड़ा पार किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय शेयर बाज़ारों में ज़बर्दस्त ख़रीदारी के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सूचकांक मंगलवार को एक समय 21 हज़ार के पार पहुँच गया. माना जा रहा है कि विदेशी निवेशकों और घरेलू म्युचुअल फ़ंडों की ओर से ख़रीदारी के कारण सूचकांक में 264 अंकों का उछाल आया और ये 21,077 के स्तर पर पहुँच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी लगभग 48 अंक उछलकर 6327 के स्तर पर पहुँच गया. हालाँकि इसके कुछ समय बाद बाज़ार में हल्की गिरावट आई और सूचकांक गिरकर 20950 के स्तर पर पहुँच गया. अब बीएसई हॉंगकॉंग और मैक्सिको जैसे देशों की चुनिंदा श्रेणी में शामिल है जहाँ सूचकांक बीस हज़ार के ऊपर कारोबार कर रहा है. 15 अक्तूबर को सेंसेक्स ने 19 हज़ार का आँकड़ा पार किया था लेकिन उसके बाद विदेशी निवेशकों से संबंधित पार्टिशिपेटरी नोट्स के मामले को लेकर बाज़ार में भ्रम पैदा हुआ और सूचकांक तेज़ी की ओर से नीचे आया था. लेकिन जैसे ही भारतीय शेयर बाज़ारों की नियामक संस्था सेबी ने पी-नोट्स से संबंधित नियमों को स्पष्ट किया, विदेशी निवेशकों की ओर से ख़रीदारी फिर शुरू हो गई. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय शेयर बाज़ार में भारी गिरावट17 दिसंबर, 2007 | कारोबार चिदंबरम ने बजट प्रक्रिया की शुरुआत की07 जनवरी, 2008 | कारोबार सूचकांक शुक्रवार को भी गिरा19 अक्तूबर, 2007 | कारोबार चढ़ता गिरता भारतीय शेयर बाज़ार18 अक्तूबर, 2007 | कारोबार रिकॉर्ड गिरावट के बाद संभला सेंसेक्स17 अक्तूबर, 2007 | कारोबार तीन सौ अंक नीचे लुढ़का सेंसेक्स17 अक्तूबर, 2007 | कारोबार सेंसेक्स ने 19 हज़ार का रिकॉर्ड बनाया15 अक्तूबर, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||