|
सेंसेक्स ने 19 हज़ार का रिकॉर्ड बनाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय शेयर बाज़ारों में तेज़ी का माहौल बना हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 19 हज़ार अंकों की ऊँचाई छू ली है. सोमवार को कारोबार शुरू होने के साथ ही प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेज़ी आने लगी और 30 शेयरों वाला सेंसेक्स देखते ही देखते 19000 का स्तर पार कर गया. कारोबार शुरु होने के समय सेंसेक्स 18525 अंक पर खुला और 19095 की ऊँचाई को छूता हुआ 639 अंकों की बढ़त के साथ 19058 पर बंद हुआ. शुक्रवार को सेंसेक्स 18419 अंक पर बंद हुआ था. हैरानी सेंसेक्स की ये तूफानी रफ़्तार वित्त मंत्री पी चिंदबरम की हैरानी के बावजूद जारी है. चिदंबरम ने पिछले दिनों सेंसेक्स में आ रहे ज़ोरदार उछाल पर आश्चर्य जताया था. शुक्रवार को 'हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप सम्मेलन' में उन्होंने कहा था कि सेंसेक्स की इस ताबड़तोड़ तेज़ी से वह चकित भी हैं और कभी-कभी उन्हें चिंता भी होती है. समयावधि के हिसाब से सेंसेक्स ने 18000 से 19000 के बीच का फासला सबसे कम समय में तय किया है. इससे पहले 16000 से 17000 अंकों का सफर तय करने में सेंसेक्स ने चार कारोबारी सत्रों का समय लिया था. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ़्टी 242 अंकों की उछाल के साथ 5670 अंक पर बंद हुआ. पिछले सप्ताह कारोबार के अंतिम दिन निफ़्टी 5428 अंक पर बंद हुआ था. सबसे ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने वाले शेयरों में रिलायंस एनर्जी, रिलायंस कम्युनिकेशन, टाटा स्टील, ओएनजीसी, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल शामिल हैं. इनकी कीमतों में चार से 11 फ़ीसदी का उछाल आया. |
इससे जुड़ी ख़बरें शेयर बाज़ार ने 18 हज़ार का रिकॉर्ड बनाया 09 अक्तूबर, 2007 | कारोबार सत्रह हज़ार पार कर लौटा सेंसेक्स26 सितंबर, 2007 | कारोबार सेंसेक्स 16 हज़ार के रिकॉर्ड स्तर पर19 सितंबर, 2007 | कारोबार सेंसेक्स ने लगाया 643 अंकों का गोता16 अगस्त, 2007 | कारोबार महँगाई दर 16 माह के न्यूनतम स्तर पर08 सितंबर, 2007 | कारोबार भारतीय अर्थव्यवस्था में आई और तेज़ी31 अगस्त, 2007 | कारोबार गेहूँ के दाम सर्वाधिक ऊँचाई पर24 अगस्त, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||