BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 अक्तूबर, 2007 को 11:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सेंसेक्स ने 19 हज़ार का रिकॉर्ड बनाया
बीएसई
सेंसेक्स का 19 हज़ार का आँकड़ा छूना एक बड़ी घटना है
भारतीय शेयर बाज़ारों में तेज़ी का माहौल बना हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 19 हज़ार अंकों की ऊँचाई छू ली है.

सोमवार को कारोबार शुरू होने के साथ ही प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेज़ी आने लगी और 30 शेयरों वाला सेंसेक्स देखते ही देखते 19000 का स्तर पार कर गया.

कारोबार शुरु होने के समय सेंसेक्स 18525 अंक पर खुला और 19095 की ऊँचाई को छूता हुआ 639 अंकों की बढ़त के साथ 19058 पर बंद हुआ.

शुक्रवार को सेंसेक्स 18419 अंक पर बंद हुआ था.

हैरानी

सेंसेक्स की ये तूफानी रफ़्तार वित्त मंत्री पी चिंदबरम की हैरानी के बावजूद जारी है. चिदंबरम ने पिछले दिनों सेंसेक्स में आ रहे ज़ोरदार उछाल पर आश्चर्य जताया था.

शुक्रवार को 'हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप सम्मेलन' में उन्होंने कहा था कि सेंसेक्स की इस ताबड़तोड़ तेज़ी से वह चकित भी हैं और कभी-कभी उन्हें चिंता भी होती है.

समयावधि के हिसाब से सेंसेक्स ने 18000 से 19000 के बीच का फासला सबसे कम समय में तय किया है.

इससे पहले 16000 से 17000 अंकों का सफर तय करने में सेंसेक्स ने चार कारोबारी सत्रों का समय लिया था.

राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ़्टी 242 अंकों की उछाल के साथ 5670 अंक पर बंद हुआ.

पिछले सप्ताह कारोबार के अंतिम दिन निफ़्टी 5428 अंक पर बंद हुआ था.

सबसे ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने वाले शेयरों में रिलायंस एनर्जी, रिलायंस कम्युनिकेशन, टाटा स्टील, ओएनजीसी, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल शामिल हैं. इनकी कीमतों में चार से 11 फ़ीसदी का उछाल आया.

शेयर बाज़ारगिरावट रोकने की पहल
एशियाई शेयर बाज़ारों में जारी गिरावट पर रोक लगाने के लिए पहल.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>