BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 सितंबर, 2007 को 07:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सत्रह हज़ार पार कर लौटा सेंसेक्स
बीएसई
भारतीय बाज़ारों ने मुद्रास्फीति में कमी का ज़ोरदार स्वागत किया है
भारत में शेयर बाज़ारों की बेधड़क रफ़्तार जारी है. सिर्फ़ छह कारोबारी सत्र में ही सेंसेक्स ने 1000 अंकों का सफ़र तय किया और बुधवार को 17000 का स्तर पार कर गया.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के पहले घंटे में ही 125 अंकों की उछाल लेकर 17000 के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गया.

कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 17073 तक पहुँचा, लेकिन इसके बाद प्रमुख कंपिनयों के शेयरों की बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स तेज़ी से लुढ़कते हुए 16887 पर पहुँच गया.

अंतिम सत्र में इसमें कुछ सुधार हुआ और मंगलवार के मुक़ाबले सेंसेक्स 22 अंकों की बढ़त के साथ 16921 अंक पर बंद हुआ.

मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 16899 अंक पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स ने सबसे कम समय में 16000 से 17000 अंकों के बीच एक हजार अंकों का फ़ासला तय किया है. सेंसेक्स ने पिछले बुधवार को ही 16000 अंकों का आंकड़ा छुआ था.

इससे पहले, वर्ष मार्च 2006 में सेंसेक्स ने महज 19 दिनों में ही 11000 से 12000 तक का सफ़र तय किया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ़्टी में भी तेज़ी का रुख़ जारी रहा और शुरुआती कारोबार में 28 अंकों की बढ़त के साथ 4967 अंकों पर पहुँच गया.

मुद्रास्फीति

बाज़ार विश्लेषकों के अनुसार मुद्रास्फीति की दर में कमी का असर बाज़ार पर भी हुआ है.

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार मुद्रास्फीति की दर में फिर कमी आई है. ताज़ा आँकड़ों के मुताबिक यह 0.15 फ़ीसदी घटकर 3.79 प्रतिशत के स्तर पर आ गई है.

यह पिछले 16 माह का सबसे न्यूनतम स्तर है. इससे पहले 15 अप्रैल, 2006 को महँगाई की दर 3.7 प्रतिशत पर थी.

इस साल की शुरुआत में अनाज और कच्चे तेल की क़ीमतों में भारी वृद्धि के कारण महँगाई की दर छह फ़ीसदी के स्तर को छू गई थी, लेकिन 18 अगस्त को यह चार प्रतिशत से नीचे आ गई.

शेयर बाज़ारगिरावट रोकने की पहल
एशियाई शेयर बाज़ारों में जारी गिरावट पर रोक लगाने के लिए पहल.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>