|
महँगाई दर 16 माह के न्यूनतम स्तर पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में महँगाई दर में फिर कमी आई है. वाणिज्य मंत्रालय के ताज़ा आँकड़ों के मुताबिक यह 0.15 फीसदी और घटकर 3.79 प्रतिशत के स्तर पर आ गई है. यह पिछले 16 माह का सबसे न्यूनतम स्तर है. इससे पहले 15 अप्रैल, 2006 को महँगाई की दर 3.7 प्रतिशत पर थी. इस साल की शुरुआत में अनाज और कच्चे तेल की क़ीमतों में भारी वृद्धि के कारण महँगाई दर छह फ़ीसदी के स्तर को छू गई थी लेकिन 18 अगस्त को यह चार प्रतिशत से नीचे आ गई. गेंहू, मक्का, फल-सब्जियां और समुद्री मछली सस्ती होने से महँगाई की दर में गिरावट आई है. हालाँकि खाद्य सामानों में मूंग, मसाले और अंडे के दाम बढ़े हैं. इस दौरान ग़ैर खाद्य वस्तुएं भी महँगी हुईं. महँगाई पर नियंत्रण रखने के लिए रिजर्व बैंक लगातार सक्रिय रहा है और कई बार ब्याज़ दरों में भी वृद्धि की गई. रिजर्व बैंक ने महँगाई की दर को नियंत्रित करने पर जोर देते हुए चालू वित्त वर्ष में इसे पाँच प्रतिशत पर रखने और मध्यकालिक लिहाज से इसे घटाकर चार से साढे़ चार प्रतिशत के बीच लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें रंगराजन को महँगाई घटने की उम्मीद07 जून, 2007 | कारोबार 'महँगाई हो सकती है हार की वजह'06 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस महँगाई के कारण घट सकता है सीमा शुल्क 24 फ़रवरी, 2007 | कारोबार बजट सत्र पर महँगाई, चुनाव की छाया 22 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस महँगाई पर निगरानी के लिए विशेष सेल22 फ़रवरी, 2007 | कारोबार महँगाई दो साल के सर्वोच्च स्तर पर 09 फ़रवरी, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||