BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 फ़रवरी, 2007 को 12:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महँगाई के कारण घट सकता है सीमा शुल्क

किसान
बजट में कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की घोषणा हो सकती है
एसोचैम के एक आकलन के मुताबिक आने वाले बजट में बढ़ती महँगाई पर अंकुश लगाने के लिए सीमा शुल्क में कटौती हो सकती है.

एसोचैम के बिजनेस बैरोमीटर सर्वे (एबीबी) में देश की 150 कंपनियों के सीईओ में से अधिकतर की राय है कि वित्त मंत्री पी चिदंबरम सीमा शुल्क को 12.5 प्रतिशत से घटा कर 10 प्रतिशत करने की घोषणा कर सकते हैं.

इससे कुछ ज़रुरी सामानों और उद्योगों के लिए कच्चे माल की क़ीमतों में कमी आएगी.

72 फ़ीसदी सीईओ का कहना है कि सीमा शुल्क में कटौती सिर्फ़ महँगाई के मद्देनज़र ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारत की प्रतिबद्धताओं के लिहाज से भी ज़रूरी है.

 आर्थिक विकास दर नौ फ़ीसदी बनाए रखने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए बजट में कृषि पर विशेष ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है
वेणुगोपाल धूत

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कई बार कर दरों को दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों (आसियान) के स्तर पर लाने की बात कह चुके हैं.

एसोचैम के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत कहते हैं, "तेज़ी से बढ़ रही मुद्रास्फ़ीति पर थोड़ा बहुत नियंत्रण कच्चे तेल पर उत्पाद कर घटाने से भी हो सकता है. उद्योग जगत से जुड़े अधिकतर लोगों की ऐसी राय है कि बजट में वित्त मंत्री उत्पाद कर घटाने की घोषणा कर सकते हैं."

कृषि क्षेत्र

सर्वेक्षण में शामिल सीईओ में से अधिकतर ने माना कि कृषि क्षेत्र के विकास के लिए इसमें सरकारी निवेश बढ़ाए जाने की ज़रूरत है.

सर्वेक्षण के मुताबिक ऐसी संभावना है कि बजट में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए कर की दरें कम की जा सकती है.

खुद एसोचैम अध्यक्ष का कहना है, "आर्थिक विकास दर नौ फ़ीसदी बनाए रखने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए बजट में कृषि पर विशेष ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है."

54 फ़ीसदी सीईओ का आकलन है कि प्राथमिक और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी बजट आवंटन बढ़ सकता है.

देश में निवेश के लिए उपयुक्त माहौल तैयार करने से संबंधित नए प्रयास बजट में किए जा सकते हैं. लगभग 65 फ़ीसदी सीईओ की राय में सड़क, बंदरगाह और बिजली के क्षेत्र में निवेश करने की योजना बना रही कंपनियों को बजट में कुछ नए तोहफ़े मिल सकते हैं.

महिलाउम्मीद की किरण
विदर्भ की महिलाएँ नई क्रांति ला रही है. पढ़िए कैसे...
खेती-किसानी'मिले वाज़िब मुआवज़ा'
एसईजेड के लिए उपजाऊ ज़मीन का अधिग्रहण नहीं होना चाहिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
विशेष ज़ोन और आर्थिक विकास
20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
बिजली के मुद्दे पर किसान भड़के
24 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
रुक नहीं रहीं किसानों की आत्महत्याएँ
21 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अधिकारों की लड़ाई या राजनीति
19 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>