BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 जून, 2007 को 01:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रंगराजन को महँगाई घटने की उम्मीद
अर्थव्यवस्था
मॉनसून अच्छा रहन से फ़सल उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी रंगराजन ने कहा है कि आने वाले समय में महँगाई घट सकती है.

रंगराजन ने मुंबई में पत्रकारों से कहा कि एक निश्चित अंतराल पर आर्थिक विकास की तेज़ रफ़्तार के प्रतिकूल परिणाम (ओवरहीटिंग) भी दिखाई देने लगते हैं और अभी अर्थव्यवस्था उसी दौर से गुजर रही है.

उनका कहना था कि इस साल मॉनसून अच्छा रहने की संभावना है जिससे फ़सल उत्पादन बढ़ेगा और महँगाई पर अंकुश लगेगा.

आख़िर 'ओवरहीटिंग' है क्या, इसे समझाते हुए रंगराजन ने कहा कि जब अर्थव्यवस्था की मौजूदा क्षमताओं का पूरा दोहन हो गया हो लेकिन तब भी माँग बढ़ रही हो तो ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है.

उन्होंने कहा कि समय समय पर सभी अर्थव्यवस्थाओं में इस तरह की स्थिति आती है और इससे घबराने की ज़रुरत नहीं है.

हालाँकि संरचनात्मक ढाँचे में असंतुलन पर वो थोड़े चिंतित थे. उन्होंने कहा कि बुनियादी संरचना और ख़ास कर बिजली की कमी से विकास दर प्रभावित हो सकती है.

रंगराजन ने कहा कि सरकार बिजली उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान दे रही है. उनका कहना था कि 11 वीं पंचवर्षीय योजना में अतिरिक्त बिजली उत्पादन के लिए समयसीमा निर्धारित की जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>