|
रंगराजन को महँगाई घटने की उम्मीद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी रंगराजन ने कहा है कि आने वाले समय में महँगाई घट सकती है. रंगराजन ने मुंबई में पत्रकारों से कहा कि एक निश्चित अंतराल पर आर्थिक विकास की तेज़ रफ़्तार के प्रतिकूल परिणाम (ओवरहीटिंग) भी दिखाई देने लगते हैं और अभी अर्थव्यवस्था उसी दौर से गुजर रही है. उनका कहना था कि इस साल मॉनसून अच्छा रहने की संभावना है जिससे फ़सल उत्पादन बढ़ेगा और महँगाई पर अंकुश लगेगा. आख़िर 'ओवरहीटिंग' है क्या, इसे समझाते हुए रंगराजन ने कहा कि जब अर्थव्यवस्था की मौजूदा क्षमताओं का पूरा दोहन हो गया हो लेकिन तब भी माँग बढ़ रही हो तो ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है. उन्होंने कहा कि समय समय पर सभी अर्थव्यवस्थाओं में इस तरह की स्थिति आती है और इससे घबराने की ज़रुरत नहीं है. हालाँकि संरचनात्मक ढाँचे में असंतुलन पर वो थोड़े चिंतित थे. उन्होंने कहा कि बुनियादी संरचना और ख़ास कर बिजली की कमी से विकास दर प्रभावित हो सकती है. रंगराजन ने कहा कि सरकार बिजली उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान दे रही है. उनका कहना था कि 11 वीं पंचवर्षीय योजना में अतिरिक्त बिजली उत्पादन के लिए समयसीमा निर्धारित की जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें अर्थव्यवस्था में नौ फ़ीसदी से ज्यादा वृद्धि31 मई, 2007 | कारोबार भारत में रिकॉर्ड विकास दर की उम्मीद07 फ़रवरी, 2007 | कारोबार 'भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा'24 जनवरी, 2007 | कारोबार वतन लौट रहे हैं ब्रिटेन में बसे भारतीय14 दिसंबर, 2006 | कारोबार ग्रामीणों के लिए एक अरब डॉलर का कर्ज़12 दिसंबर, 2006 | कारोबार सेंसेक्स ने पार किया 13 हज़ार का आँकड़ा30 अक्तूबर, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||