|
सेंसेक्स ने पार किया 13 हज़ार का आँकड़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के संवेदी सूचकांक यानी सेंसेक्स ने सोमवार को एक और मील का पत्थर पार करते हुए 13 हज़ार का आंकड़ा पार कर लिया. सेसेक्स ने कुछ बैंकों और कंपनियों के तिमाही परिणामों के बूते 13 हज़ार का आंकड़ा पार किया और 117.45 अंक यानी 0.91 फ़ीसदी की उछाल भरते हुए 13024.26 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. हालाँकि इससे पहले कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 13039.30 की ऐतिहासिक ऊंचाई को भी छुआ. 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने इससे पहले 17 अक्टूबर को लंबी छलांग लगाते हुए 12 हज़ार 994 के आंकड़े को छुआ था. सोमवार को ब्लू चिप कंपनियों आईटीसी, रिलायंस कम्युनिकेशन, डा रेड्डी लैब, और गेलेक्सो ने कारोबारी दिन में दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए. विश्लेषकों का मानना है कि चालू वित्त वर्ष में जब तक कंपनियां अच्छे नतीजे देती रहेंगी, सेंसेक्स इस स्तर पर बना रह सकता है. भारतीय अर्थव्यवस्था में विदेशी निवेशकों का विश्वास बने रहने के कारण सेंसेक्स में इस साल लगभग 36 प्रतिशत का उछाल आया है, जबकि पिछले साल यानी वर्ष 2005 में इसमें 42 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हुई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 29.75 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढत के साथ 3769.10 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स ने यह रिकॉर्ड उछाल भारतीय रिज़र्व बैंक की ब्याज़ दरों की समीक्षा से ठीक पहले मारी है. उम्मीद की जा रही है कि बैंक कम समयावधि के ऋणों की ब्याज़ दरों में बदलाव नहीं करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें गिरावट से छोटे निवेशक संकट में06 जून, 2006 | कारोबार सेंसेक्स छह महीने में सबसे नीचे13 जून, 2006 | कारोबार शेयर बाज़ार में भारी उछाल15 जून, 2006 | कारोबार शेयर बाज़ार में रविवार को कारोबार 25 जून, 2006 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ार ऐतिहासिक ऊँचाई पर13 अक्तूबर, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||