|
शेयर बाज़ार में रविवार को कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय शेयर बाज़ारों में रविवार को कारोबार के लिए विशेष सत्र बुलाया गया था. इस दौरान बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों में एक घंटे के लिए कारोबार हुआ. ये विशेष सत्र नए कंप्यूटर प्रणाली के परीक्षण के कारण आयोजित किया गया था. दरअसल शेयर बाज़ार की गतिविधियों में खासी बढोत्तरी हुई है और उससे निपटने के लिए नई प्रणाली शुरू की गई है. हालांकि बड़े कारोबारियों की अनुपस्थिति के कारण कोई खास कारोबार नहीं हुआ. विशेष सत्र के दौरान बीएसई का सूचकांक 10443 पर खुला और थोड़े उतार चढ़ाव के बाद 10412 पर बंद हुआ. ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को सूचकांक 10401 पर बंद हुआ था. इस तरह इसमें 11 अंकों की बढोत्तरी हुई. एनएसई में भी कारोबार ढीला रहा. यहाँ भी सूचकांक शुक्रवार के स्तर 3042 से थोड़ा ऊपर 3050 पर बंद हुआ. उतार-चढ़ाव समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 320 करोड़ रुपए का निवेश किया था. इसके कारण ओएनजीसी, टाटा स्टील, हीरो होंडा, डॉ रेड्डी, रेनबैक्सी, सत्यम कंप्यूटर्स, हिंडाल्को, टीसीएस, विप्रो, मारुति जैसे शेयरों में तेज़ी देखी गई. पिछले कुछ दिनों में भारतीय शेयर बाज़ारों में खासा उतार चढ़ाव देखा गया है. पिछले दिनों मुंबई शेयर बाज़ार में एक दिन में अब तक का सबसे ज़्यादा 615 अंकों का उछाल देखा गया था. इससे पहले नौ जून को मुंबई शेयर बाज़ार में सबसे ज़्यादा तेज़ी देखने को मिली थी जब 1156 अंक घटने के बाद सेंसेक्स 515 अंक बढ़ा था. इसके पहले शेयर बाज़ार में लगभग नौ प्रतिशत गिरा था. विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर बाज़ार में फिलहाल उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें शेयर बाज़ार में भारी उछाल15 जून, 2006 | कारोबार शेयर बाज़ार ऊपर उछला09 जून, 2006 | कारोबार शेयर बाज़ार 10 हज़ार के नीचे बंद हुआ06 जून, 2006 | कारोबार गिरावट से छोटे निवेशक संकट में06 जून, 2006 | कारोबार मुनाफ़ा वसूली के दबाव में सेंसेक्स लुढ़का31 मई, 2006 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||