|
शेयर बाज़ार 10 हज़ार के नीचे बंद हुआ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में मुंबई शेयर बाज़ार ने मंगलवार को 256 अंकों का गोता लगाया और 10 हज़ार के स्तर से नीचे- 9957 पर बंद हुआ. शेयर बाज़ार में मंगलवार को कुल 2.5 फ़ीसदी की गिरावट हुई. दिन में कारोबार के दौरान शेयर बाज़ार का सूचकांक 10 हज़ार से नीचे गिर गया था और उसमें 3.2 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई. दोपहर बाद सेंसक्स में थोड़ा सुधार आया लेकिन कारोबार ख़त्म होते होते ये फिर लुढ़क गया और 10 हज़ार के नीचे बंद हुआ. इस साल फ़रवरी में बाज़ार ने 10 हज़ार के स्तर को पार किया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से शेयर बाज़ार में लगातार गिरावट देखी जा रही है. भारतीय शेयर बाज़ार में मई के महीने में भारी गिरावट आई थी और शेयर बाज़ार 12,612 के स्तर से गिरा था.
कुछ कारोबारियों का मानना है कि सरकार के पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि का फ़ैसले से मंगलवार को शेयर बाज़ार में गिरावट आई. केजेएमसी कैपिटल मार्केट सर्विसेस के सौमील चक्रवर्ती का कहना है कि म्यूचुअल फंड के नई ख़रीददारी न करने से बाज़ार को समर्थन में कमी आई. शेयर बाज़ार में मई के बाद से 20 फ़ीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है. इसके पहले 19 मई को सेसेक्स में एक समय में 826 अंकों की गिरावट आई थी. माना जा रहा है कि वर्ष 2005 में भारी निवेश करने के बाद विदेशी संस्थागत निवेशक अब मोटा मुनाफ़ा कमा कर भारतीय शेयर बाज़ारों से बाहर निकल रहे हैं. इसके कारण बाज़ार पिछले एक पखवाड़े से बिकवाली के दबाव में है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय शेयर बाज़ार गिर कर संभला25 मई, 2006 | कारोबार शेयर बाज़ार में एक और 'ब्लैक मंडे'15 मई, 2006 | कारोबार मुंबई शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड गिरावट18 मई, 2006 | कारोबार अमरीका-यूरोप के शेयर बाज़ार धराशाई18 मई, 2006 | कारोबार शेयर बाज़ार एक हज़ार अंक गिरा, कारोबार रुका22 मई, 2006 | कारोबार मुंबई शेयर बाज़ार आख़िरकार सँभला23 मई, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||