|
मुंबई शेयर बाज़ार आख़िरकार सँभला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में मुंबई शेयर बाज़ार में तीन दिनों की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को सूचकांक 3.3 प्रतिशत ऊँचे स्तर पर बंद हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स में पिछले तीन कारोबारी दिनों में कुल 1,737 अंकों की गिरावट आई थी. मंगलवार को बाज़ार में निवेशकों का आत्मविश्वास लौटा और सेंसेक्स में कुल 341 अंकों की बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई. बाज़ार बंद होते समय सूचकांक 10,823 अंकों के स्तर पर था. बाज़ार का रुख़ बदलने के बारे में पैरेलेक्स कन्सलटंसी सर्विसेज़ के आर बालाकृष्णन ने एएफ़पी समाचार एजेंसी को कहा, "अधिकतर ख़रीदारी घरेलू फ़ंड की ओर से हुई है." विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से भी जम कर ख़रीदारी किए जाने की ख़बर है. हालाँकि पिछले तीन कारोबारी दिनों में बाज़ार को औंधे मुँह गिराने के पीछे उनके बिकवाली दबाव को ही दोष दिया जा रहा था. ग़ौरतलब है कि सोमवार को घरेलू और विदेशी निवेशकों के बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स में एक बार 1,111.71 अंकों की गिरावट आई थी. इस अभूतपूर्व गिरावट के बाद बाज़ार में कारोबार एक घंटे के लिए स्थगित भी करना पड़ा था. | इससे जुड़ी ख़बरें बीएसई ने 456 अंकों का गोता लगाया22 मई, 2006 | कारोबार शेयर बाज़ार एक हज़ार अंक गिरा, कारोबार रुका22 मई, 2006 | कारोबार निवेशक बाज़ार पर भरोसा रखें: चिदंबरम22 मई, 2006 | कारोबार शेयर बाज़ार शुक्रवार को भी गिरा19 मई, 2006 | कारोबार अमरीका-यूरोप के शेयर बाज़ार धराशाई18 मई, 2006 | कारोबार मुंबई शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड गिरावट18 मई, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||