|
बीएसई ने 456 अंकों का गोता लगाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में शेयर बाज़ार में गिरावट का दौर जारी है. वित्त मंत्री के आश्वासन के बाद बाज़ार थोड़ा संभला ज़रूर था लेकिन आख़िरकार गिरावट के साथ ही बंद हुआ. मुंबई शेयर बाज़ार का संवेदी सूचकांक 456 अंक नीचे गिरकर 10481 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज़ के निफ़्टी में भी 165 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले दोपहर से पहले चौतरफा बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स में 1100 अंकों की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई और शेयर कारोबार एक घंटे के लिए रोकना पड़ा. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि बाज़ार में आई गिरावट से घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है. उनका कहना था कि निवेशकों को शेयर बाज़ार पर भरोसा रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूंजी बाज़ार में नकदी की कमी नहीं है और इस तरह की किसी भी समस्या से निपटने के पुख़्ता इंतज़ाम हैं. चिदंबरम ने बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 1100 अंको की गिरावट के कारण कारोबार रोक दिए जाने के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने नकदी की उपलब्धता पर रिजर्व बैंक से बात की है और अभी इस तरह की कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक समेत अन्य बैंकों के पास सभी ज़रुरतमंद ब्रोकरों को पैसे देने के लिए पर्याप्त कोष है. उन्होंने एक बार फ़िर खुदरा निवेशकों से सोच समझ कर शेयर बाज़ार में निवेश करने की सलाह दी. गिरावट इसके पहले गुरुवार को 826 अंकों की रिकार्डतोड़ गिरावट के बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सफ़ाई दी थी कि विदेशी संस्थागत निवेशकों पर किसी तरह का पूंजीगत लाभ कर थोपने की कोई योजना नहीं है.
साथ ही उन्होंने छोटे निवेशकों से सोच समझ कर शेयर बाज़ार में पैसा लगाने की सलाह दी थी. विश्लेषकों की राय में तकनीकी सुधारों का मौज़ूदा दौर कुछ और आगे तक जा सकता है और एक ही दिन में निवेश कर मुनाफ़ा वसूली करने वाले डे-ट्रेडरों की सक्रियता से कारोबार में भारी उतार चढाव ज़ारी रह सकता है. शेयर बाज़ारों की नियामक संस्था सेबी की रिपोर्ट के अनुसार 19 मई को एफआईआई ने 1459 करोड़ रूपए की बिकवाली की थी. दूसरी ओर घरेलू साझा कोषों की ओर से 18 मई को 762 करोड़ रुपए की ख़रीदारी हुई थी. बिकवाली के कारण पिछले सात कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 1346 अंक गिर चुका है. शुक्रवार को सेंसेक्स की गिरावट 10938 पर थमी थी और निफ्टी 3246 अंकों पर टिका था. | इससे जुड़ी ख़बरें निवेशक बाज़ार पर भरोसा रखें: चिदंबरम22 मई, 2006 | कारोबार मुंबई शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड गिरावट18 मई, 2006 | कारोबार शेयर बाज़ार शुक्रवार को भी गिरा19 मई, 2006 | कारोबार सरकार की आश्वस्त करने की कोशिश21 मई, 2006 | कारोबार शेयर बाज़ार एक हज़ार अंक गिरा, कारोबार रुका22 मई, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||