|
भारतीय शेयर बाज़ार ऐतिहासिक ऊँचाई पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में ज़बर्दस्त ख़रीदारी के बूते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का संवेदी सूचकांक शुक्रवार को 12736.42 की ऐतिहासिक ऊँचाई पर बंद हुआ. कारोबारी हफ़्ते के आख़िरी दिन शुक्रवार सुबह संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहले आधे घंटे में ही लगभग 160 अंक उछल कर 12672 के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया. उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ़्टी 55 अंकों की तेज़ी से 3676.05 अंकों का नया रिकॉर्ड बना कर बंद हुआ. तेज़ी शुक्रवार को जापान, दक्षिण कोरिया, हॉंगकॉंग और अमरीकी शेयर बाज़ारों में भी तेज़ी दिखी जिसका असर भारतीय शेयर बाज़ारों पर दिखा. अमरीकी शेयर बाज़ार डाऊ जोंस भी शुक्रवार को रिकॉर्ड नई ऊँचाई पर पहुँच गया. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने और चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान आर्थिक विकास में आई तेज़ी से बाज़ार में निवेशकों का विश्वास लौटा है. कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे भी आने शुरु हो गए हैं. इन्फोसिस ने 52 फ़ीसदी का शुद्ध मुनाफ़ा कमाया है. रिलायंस सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 22 में बढ़त दर्ज हुई और सात घाटे में बंद हुए जबकि एक का भाव स्थिर रहा. रिलायंस समूह की कंपनियों के शेयरों की खूब माँग रही. रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर सबसे अधिक लगभग साढ़े छह फ़ीसदी उछल कर 368 रुपए पर पहुँच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी तेज़ी रही. हालाँकि संख्या के हिसाब से बाज़ार में सबसे अधिक हिस्सेदारी रखने वाली छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में कारोबार सुस्त रहा. जहाँ सबसे ज़्यादा फ़ायदा एचडीएफ़सी बैंक के शेयर धारकों को हुआ है वहीं रिलायंस कम्युनिकेशन, एचएलएल, सत्यम कंप्यूटर्स, टीसीएस और कई अन्य कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखा गया. इससे पहले सूचकांक अप्रैल में 12671.11 अंकों के स्तर को छुआ था. लेकिन मई में शेयर बाज़ार में भारी गिरावट आई थी और 22 मई को जब सूचकांक लगभग एक हज़ार अंक गिरा तो शेयर बाज़ार में एक घंटे के लिए कारोबार रोक देना पड़ा था. उसके बाद धीरे-धीरे शेयर बाज़ार में कुछ स्थिरता आती नज़र आई है. | इससे जुड़ी ख़बरें निवेशकों को आश्वस्त करने के प्रयास23 सितंबर, 2005 | कारोबार गिरावट के बाद संभला शेयर बाज़ार21 सितंबर, 2005 | कारोबार 'शेयरों में फिर उछाल पर चिंताएँ निराधार'19 सितंबर, 2005 | कारोबार मुंबई शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड उछाल03 अगस्त, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||