|
मुंबई शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड उछाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक ओर भारत की वित्तीय राजधानी माने जानेवाली मुंबई बारिश और बाढ़ से जूझ रही है तो दूसरी ओर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने 7843 की रिकॉर्ड ऊँचाई को छुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बुधवार को जैसे ही खुला, 30 मिनट के अंदर सूचकांक 80 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुँचा. लेकिन शाम तक बिकवाली के दबाव के कारण यह 7756 के अंक पर बंद हुआ. विश्लेषकों का कहना है कि शेयर बाज़ार में यह ऊँचाई रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के कारण देखने को मिली. इस तेज़ी में विदेशी संस्थागत निवेशकों का बड़ा योगदान माना जा रहा है. शेयरों की ख़रीद में तेज़ी इन ख़बरों के बाद आई कि रिलायंस बोर्ड ने अपनी विद्युत, वित्त और दूरसंचार कंपनियों का विलय समाप्त कर दिया है. इन्फ़ोसिस के शेयरों में 18 रुपए की बढ़त देखी गई. शुरुआत में रिलांयस इंडस्ट्रीज़ तेज़ी से उठा और बढ़कर 760 रुपए तक पहुँच गया. लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली और यह 713 रुपए पर बंद हुआ. इनके अलावा रिलायंस एनर्जी, रिलायंस कैपीटल, इंडियन पेट्रोकैमिकल्स के शेयरों में भी तेज़ी देखी गई. बाढ़ बनाम रिकॉर्ड दिलचस्प तथ्य यह है कि एक ओर तो भारत की वित्तीय राजधानी मानी जाने वाली मुंबई भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रही है तो दूसरी ओर सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊँचाई छू रहा है. यहाँ तक भारी बारिश के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बंद रखना पड़ा था. इधर रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने विद्युत, वित्तीय और दूरसंचार सेवाओं को अलग करने का निर्णय लिया है. ये तीनों कंपनियाँ अनिल और मुकेश अंबानी के बीच हुए समझौते के बाद अनिल अंबानी के पास चली गईं हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने बुधवार को इस फ़ैसले की सूचना मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की दे दी है. विश्लेषकों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों में शेयर बाज़ार में विदेशी निवेशकों ने जम कर निवेश किया है. साथ ही हाल में अंतरराष्ट्रीय तेल बाज़ार में तेल की क़ीमतों में कमी आई है. इसके अलावा ओएनजीसी ने दुनिया में स्टील का सबसे ज़्यादा उत्पादन करने वाली कंपनी मित्तल ग्रुप से समझौता किया है. माना जा रहा है कि इन सब कारणों ने शेयर बाज़ार को बाढ़ और तबाही के बावजूद रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँचा दिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||